निगम कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निकाली हल्ला बोल रैली

जिला होशियारपुर की समूह नगर कौंसिलों और नगर निगम की तरफ से म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन समिति पंजाब के न्यौते पर हल्ला बोल रैली निकाली गई। इसकी अध्यक्षता करनजोत आदिया और दलीप कुमार दीपू ने की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:28 AM (IST)
निगम कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निकाली हल्ला बोल रैली
निगम कर्मचारियों ने मांगों को लेकर निकाली हल्ला बोल रैली

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिला होशियारपुर की समूह नगर कौंसिलों और नगर निगम की तरफ से म्यूनिसिपल मुलाजिम एक्शन समिति पंजाब के न्यौते पर हल्ला बोल रैली निकाली गई। इसकी अध्यक्षता करनजोत आदिया और दलीप कुमार दीपू ने की। रैली में कंडी किसान यूनियन पंजाब की तरफ से कुलजिदर सिंह घुम्मण, सचिव जगजीत सिंह गिल, टोल प्लाजा यूनियन से रोशन लाल, जगतार सिंह, सुखा, बिजली बोर्ड की तरफ से खुशी राम, सामाजिक संघर्ष पार्टी की तरफ से महिदर सिंह हीर, टांडा नगर कौंसिल से माया देवी, तरसेम लाल, जसवीर राजा, नगर कौंसिल मुकेरियां से परमिदर सैनी, रूप लाल, करनैल सिंह, नगर कौंसिल गढ़दीवाला से बीरबल, शाम लाल, नगर कौंसिल हरियाणा से लखवीर भट्टी, विशाल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार मुलाजिमों के साथ सौतेला व्यवहार किर रही है। रैली को संबोधित करते हुए कुलवंत सिंह सैनी, जनरल सचिव पंजाब ने सरकार के साथ हुई चार बैठकों के बारे में बताया। सतीश राणा प्रधान सुबार्डिनेट पंजाब ने कहा कि जल्द ही बाकी मुलाजिम भी हड़ताल में अपना समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि यदि मांगों को लेकर जल्द ही फैसला न हुआ तो पंजाब म्यूनिसिपल एक्शन समिति आगे की रणनीति बनाने के लिए मजबूर हो जाएगी। इसके बाद संघर्ष से नुकसान होने की सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर धरनजीत बद्धन, बलविदर लक्की, जोगिद्र सिंह सैनी, सोनू कौंडल, गगनदीप, सुमित शर्मा, नरेश कुमार बब्बू, रजिदर कुमार हंस, चेतन सैनी, अमनदीप सिंह सैनी, रविद्र कुमार बच्चा, रजिदर कुमार, जय गोपाल, हरबिलास, अश्वनी कुमार, रोहित हंस, सचिव सोमनाथ आदिया और जसवीर कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी