सीएससी भोल कलोता में 206 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीनेशन

सीएचसी भोल कलोता अस्पताल में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन कैंप एसएमओ डाक्टर अनुपिदर मठौन व डा. विशाल धरवाल नोडल अफसर (टीकाकरण) की देखरेख में लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:05 PM (IST)
सीएससी भोल कलोता में 206 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीनेशन
सीएससी भोल कलोता में 206 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीनेशन

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा

सीएचसी भोल कलोता अस्पताल में मंगलवार को कोविड-19 वैक्सीन कैंप एसएमओ डाक्टर अनुपिदर मठौन व डा. विशाल धरवाल, नोडल अफसर (टीकाकरण) की देखरेख में लगाया गया। इसमें 206 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिसमें 45 साल से ऊपर के लाभपात्री को दूसरी डो•ा लेने वाले व फ्रंट लाइन कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि सीमित स्टाक होने की वजह से अभी तक 18 से 45 साल के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू नहीं किया जा सका है। जैसे ही वैक्सीन पहुंचेगी, इसकी जानकारी फील्ड वर्कर्स व अन्य दूसरे माध्यमों से जनता को दे दी जाएगी व टीकाकरण भी शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर वीना देवी एलएचवी, ममता सीएचओ, सीमा शर्मा एएनएम, सतविद्र मेल वर्कर व जसविद्र आशा वर्कर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी