सरकारी स्कूलों में अध्यापकों व बच्चों के कोरोना टेस्ट किए

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में बच्चों मिड डे मील कर्मचारियों व अध्यापकों के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 05:45 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 05:45 AM (IST)
सरकारी स्कूलों में अध्यापकों व बच्चों के कोरोना टेस्ट किए
सरकारी स्कूलों में अध्यापकों व बच्चों के कोरोना टेस्ट किए

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सरकारी स्कूलों में बच्चों व अध्यापकों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैंडम टेस्टिंग की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को सीएचसी हारटा बडला की टीम ने डा. बलजीत कौर व नर्सिंग अफसर कांता रानी के नेतृत्व में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में बच्चों, मिड डे मील कर्मचारियों व अध्यापकों के आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल लिए। प्रिसिपल वैशाली चड्ढा ने कहा कि बच्चों व अध्यापकों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूल में हर रोज बच्चों का टेंपरेचर चेक किया जाता है व उनके हाथों को सैनिटाइज करवाया जाता है। इस बात को यकीनी बनाया जा रहा है कि कोई भी अध्यापक व विद्यार्थी बिना मास्क के स्कूल में न रहे। पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य की देखभाल करना भी जरूरी है। डा. बलजीत कौर ने कहा, अगर किसी बच्चे अथवा अध्यापक को लगता है कि उसे टेंपरेचर है, तो डाक्टर से जरूर चेक करवाए। इस मौके लेक्चरर संदीप कुमार सूद, डा. बलविदर कौर, पूनम विरदी, अंकुर शर्मा, जसप्रीत कौर, दिलजीत कौर, रजत शर्मा उपस्थित थे।

राहत : न नया केस, न ही मौत

जागरण टीम, होशियारपुर : कोरोना के मामले में बुधवार राहत भरा रहा क्योंकि न कोई नया केस सामने आया और न ही मौत हुई। 24 घंटे में 2706 सैंपल लिए गए व पहले से लिए 2340 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल पाजीटिव मरीजों की संख्या 30,694 है। वहीं कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 7,75,913 है। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 7,44,655 सैंपल नेगेटिव, 3176 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार व 1249 सैंपल इनवैलेड हैं। मौतों की संख्या 980 व एक्टिव केस 26 है। जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29,688 है।

chat bot
आपका साथी