कोरोना संकट, चार और की हुई कोरोना से मौत, 284 नए मामले आए सामने

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है शनिवार की रिपोर्ट में चार और लोगों की मौत हो गई वहीं 284 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:31 PM (IST)
कोरोना संकट, चार और की हुई कोरोना से मौत, 284 नए मामले आए सामने
कोरोना संकट, चार और की हुई कोरोना से मौत, 284 नए मामले आए सामने

जागरण संवाददाता, होशियारपुर

कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है शनिवार की रिपोर्ट में चार और लोगों की मौत हो गई वहीं 284 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं। मौतों के बढ़ रहे आंकड़े से स्वास्थ्य विभाग सकते में हैं। छले 17 दिनों में 125 लोग कोरोना का शिकार हो चुके है। और 2679 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। पर इन सबके पीछे मुख्य कारण लोगों की लापरवाही हैं न तो लोग मास्क लगा रहे है। और न ही दो गज की दूरी बना रहे हैं। बाजारों में रश है सब जैसे बेफ्रिक है। और कोरोना टल चुका है. पर यह हालात घातक है. सावधानी नहीं रखी तो अगले पाजिटिव हम यां फिर आप हो सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है. सावधानी रखें गाइडलाइन का पालन करें। 04 और मौतें, 284 आए पाजिटिव मामले

पिछले 24 घंटों में चार और हुई मौतें के कारण एक अप्रैल से अब तक यानी 17 दिनों में जिला में 125 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं। वहीं शनिवार को चार मौतों के साथ-साथ 284 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इन 04 मौतों के साथ जिला में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 665 हो चुकी है। वहीं पाजिटिव मामलों की संख्या 15949 हो गई है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतड़ा ने बताया कि शनिवार को 2006 नए सैंपल लिए गए हैं जबकि 2556 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। सैंपलों की प्राप्त हुई रिपोर्ट में 284 नए मामले सामने आए हैं। यदि बात शहर में आए पाजिटिव केसों की हो तो शहर के कुल 23 पाजिटिव केस सामने आए हैं जबिक 230 जिला के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के हैं। जबकि 31 नए मामले बाहरी शहरों के है। अब तक जिला में कुल 16202 मामले पाजिटिव सामने आए हैं। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक जिला में कुल 420122 सैंपल लिए गए हैं जिसमें से 402469 सैंपल निगेटिव आए हैं। अब तक लिए गए कुल सैंपलों में से 3071 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं अब तक लिए गए कुल सैंपलों में से 202 सैंपल इनवैलेड हैं। जिला में अब कोरोना के 1193 एक्टिव केस हैं। वहीं राहत की बात यह है कि अब तक 15684 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं। मरने वाले 04 लोगों में दो महिलाएं व एक पुरुष

24 घंटे में जिला में कोरोना के कारण हुई चार लोगों की मौत में दो महिलाएं व दो पुरुष हैं। जिनकी पहचान भंगाला के रहने वाली 60 वर्षीय महिला, बिलासपुर की रहने वाली 58 वर्षीय महिला, बिछोही के रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति व पट्टी के रहने वाले 67 वर्षीय व्यक्ति के रुप में हुई है। एक अप्रैल से अब तक पाजिटिव केसों व मरने वालों का आंकड़ा

तारीख पाजिटिव मामले मौतें

01 अप्रैल 258 09 मौतें

02 अप्रैल 183 09 मौतें

03 अप्रैल 195 06 मौतें

04 अप्रैल 172 07 मौतें

05 अप्रैल 195 11 मौतें

06 अप्रैल 155 07 मौतें

07 अप्रैल 132 07 मौतें

08 अप्रैल 115 12 मौतें

09 अप्रैल 141 06 मौतें

10 अप्रैल 149 10 मौतें

11 अप्रैल 125 06 मौतें

12 अप्रैल 172 08 मौतें

13 अप्रैल 89 07 मौतें

14 अप्रैल 195 04 मौतें

15 अप्रैल 152 09 मौतें

16 अप्रैल 225 03 मौतें

17 अप्रैल 284 04 मौतें

--- ---------------- ------------

कुल : पाजिटिव 2679 125 मौतें

chat bot
आपका साथी