गढ़शकर के दो केंद्रों में 106 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए

कोविड-19 कोरोना वायरस पर काबू पाने हेतु स्वास्थ्य विभाग गढ़शकर द्वारा चलाई जा रही सक्रीनिंग सैंपलिंग व होम क्वारंटाइन की मुहिम निरंतर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 11:02 PM (IST)
गढ़शकर के दो केंद्रों में 106 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए
गढ़शकर के दो केंद्रों में 106 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए

गढ़शकर : कोविड-19 कोरोना वायरस पर काबू पाने हेतु स्वास्थ्य विभाग गढ़शकर द्वारा चलाई जा रही सक्रीनिंग, सैंपलिंग व होम क्वारंटाइन की मुहिम निरंतर जारी है। मिशन फतेह तहत पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार अब उपमंडल गढ़शकर में तीन केंद्रों सिविल अस्पताल गढ़शकर, पीएचसी पोसी तथा पीएचसी पालदी में सैंपलिंग आरंभ की गई है ताकि अधिक संख्या में संदिग्धों के सैंपल लेकर कोरोना पर नकेल डाली जा सके। एसएमओ डा. टेक राज भाटिया के नेतृत्व आज सिविल अस्पताल गढ़शकर में शहरी क्षेत्र से संबंधित 46 और एसएमओ डा. रघुवीर सिंह के नेतृत्व पीएचसी पोसी के स्वास्थ्य केंद्र मोरावाली में कोविड-19 वायरस जाचने हेतु 60 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए जबकि पीएचसी पोसी से जानकारी मुहैया नहीं हो सकी।

एसएमओ गढ़शकर डा. टेक राज भाटिया ने बताया कि विभाग द्वारा कोविड-19 पर नकेल डालने हेतु निरंतर गहनता से काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शहरी क्षेत्र से संबंधित 46 लोगों के कोविड-19 वायरस जाचने हेतु सैंपल लिए गए जिनमें 37 फ्लू के मरीज तथा कुछ प्रवासी मजदूर शामिल हैं।

एसएमओ पोसी डा. रघुवीर सिंह ने बताया कि पीएचसी पोसी की समूची टीम कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने हेतु निरंतर गावों में सक्रीनिंग का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि आज मोरावाली स्थित हैल्थ केंद्र में 60 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं।

वही गढ़शकर के सीना गाव के करनैल सिंह व माहिलपुर थाने में पदस्थ रविश कुमार नाम का पुलिस कर्मचारी की कोरोना सक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

chat bot
आपका साथी