कोरोना संकट : 237 मामले आए, दो की मौत

कोरोना घातक होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की कोरोना की रोकथाम की डोरी हाथ से खिसकती नजर आ रही है। दिन रात चाहे इसकी रोकथाम के लिए पालिसी बन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:30 AM (IST)
कोरोना संकट : 237 मामले आए, दो की मौत
कोरोना संकट : 237 मामले आए, दो की मौत

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना घातक होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की कोरोना की रोकथाम की डोरी हाथ से खिसकती नजर आ रही है। दिन रात चाहे इसकी रोकथाम के लिए पालिसी बन रही है, लेकिन जब तक लोग सावधान नहीं होंगे और गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तब तक जंग जीत पाना मुश्किल हैं। मई में अभी तक 37 लोग कोरोना का ग्रास बन चुके हैं और 1436 मामले मिले हैं। वहीं वीरवार को 237 केस मिले जबकि राहत यह रही कि मरने वालों का आंकड़ा पिछले छह दिन में काफी निचले स्तर पर रहा। कोरोना के कारण दो लोगों की मौत हुई। कोरोना से हो रही लगातार मौतें चिता का विषय है। औसत के हिसाब से पिछले छह दिन में हर रोज छह लोग दम तोड़ रहे हैं और 250 के करीब पाजिटिव आ रहे हैं।

वहीं कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 4348 लोगों के सैंपल लिए गए और 3191 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। नए केसों में 16 दूसरे जिलों, होशियारपुर शहर के 29 और जिले के सेहत केंद्रों के 200 हैं। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 20,304 हो गई है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 4,71,509 हो गई है और लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 4,46,867 सैंपल नेगेटिव, जबकि 5960 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 202 सैंपल इनवैलेड हैं और मौतों की संख्या 764 पहुंच चुकी है। एक्टिव केस 2052 है जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 19,096 है।

अब तक 2.85 लाख लोगों का टीकाकरण

जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 2,85,594 डोजें लग चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से टेस्टिंग व टीकाकरण में और तेजी लाई जा रही है। 8925 हेंल्थ केयर वर्करों को पहली व 4578 वर्करों को दूसरी डोज लगने के साथ-साथ 28,492 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली व 6602 को दूसरी डोज लग चुकी है। इसी तरह 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों में 1,39,636 को पहली व 15,794 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के 68,961 लाभार्थियों को पहली व 12,606 को दूसरी डोज लग चुकी है। डीसी अपनीत रियात ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से योग्य लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने के साथ-साथ टेस्टिंग भी युद्ध स्तर पर जारी है। 30 सरकारी व 11 प्राइवेट स्थानों पर टेस्टिंग जारी है।

इन इलाकों के थे मृतक

कोरोना वायरस के साथ जिले में दो लोगों की मौत हुई है। इनकी पहचान हाजीपुर के रहने वाले 52 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है जो जालंधर के निजी अस्पताल में उपचाराधीन था, जबकि दूसरे की पहचान छत्ता बाजार होशियारपुर के रहने वाले 28 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई वह होशियारपुर अस्पताल में उपचाराधीन था। एक मई से अब तक हालात

तारीख मामले मौतें

01 मई 221 06

02 मई 251 07

03 मई 223 09

04 मई 186 06

05 मई 361 07

06 मई 237 02

कुल 1434 37 दाना मंडी में 275 लोगों के सैंपल लिए

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्थानीय दाना मंडी में सुबह साढे़ छह बजे सैंपलिग शुरू कर 275 सैंपल लिए व अलग-अलग इलाकों में टीकाकरण अभियान को भी तेज किया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने पुरानी कनक मंडी के नजदीक आत्मसुख आत्मदेव आश्रम में दिव्यांग व्यक्तियों, उनके पारिवारिक सदस्यों व स्टाफ सहित 70 से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई।

प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

कोविड से संबंधित समस्याएं - 104

अस्पताल या बेड संबंधी जानकारी - 82187-6589

एंबुलेंस संबंधी जानकारी - 108

आक्सीजन सिलेंडर, रेमेडिसिविर, टोकीलीरुमा इंजेक्शनों, आरटी-पीसीआर या रेटों के बारे में जानकारी - 81466-22501

chat bot
आपका साथी