देश में अलर्ट, निगम बेखबर, संडे मार्केट में उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां

कोरोना के नए वैरिएंट ने चाहे पंजाब में दस्तक नहीं दी है लेकिन लोग सतर्क नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 09:49 PM (IST)
देश में अलर्ट, निगम बेखबर, संडे मार्केट में उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां
देश में अलर्ट, निगम बेखबर, संडे मार्केट में उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां

जागरण संवाददाता, होशियारपुर :

कोरोना के नए वैरिएंट ने चाहे पंजाब में दस्तक नहीं दी लेकिन फिर भी सावधानी जरूरी है। यदि पिछले कुछ दिनों की बात की जाए तो वैसे भी डेंगू की रफ्तार कम होने के साथ-साथ कोरोना ने तेजी दिखाई है। कोरोना के पिछले पांच दिनों में 19 मामले सामने आए हैं। यानी कुल मिलाकर सावधानी जरुरी है और प्रशासन की दी गई गाइडलाइन को अपनाना बहुत जरूरी है। यदि सावधानी घटी तो दुर्घटना घटेगी इसमें कोई दो राए नहीं है। देश में ओमिक्रोन के चाहे चंद ही मामले सामने आए हैं, फिर भी केंद्र सरकार ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है। केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों और केंद्रीय शासित राज्यों को सावधान कर दिया है। यहां तक कि जो विदेशी भारत आ रहे हैं, उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। परंतु यदि बात होशियारपुर की संडे मार्केट की हो तो न तो यहां प्रशासन का ध्यान है और ही लोग समझने को तैयार है। मार्केट में हर सप्ताह बेतहाशा भीड़ होती है जो अपने आप में एक रिस्क है। यदि एक भी केस आया तो पूरे इलाका चपेट में आ सकता है। हमें संभलना होगा लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं हैं, सब अपने धुन में हैं। न कोई दो गज की दूरी का पालन कर रहा है और न ही कोई मास्क लगा रहा है। मास्क जैसे लोगों के चेहरों से गायब हो चुके हैं। डीसी ने भी बढ़ाई है 15 दिसंबर तक पाबंदी

पंजाब सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संबंधी लगाई गई पाबंदियों को डीसी अपनीत रियात ने जिले में 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 संबंधी जारी किए गए स्वास्थ्य निर्देशों का पालन जैसे कि दो गज का शारीरिक दूरी, मास्क पहनना यकीनी बनाया जाएगा व सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर सख्ती की जाएगी। इन हिदायतों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 188 के सेक्शन 51 से 60 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने जिले के एसडीएम व डीएसपी को जारी हिदायतों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं। पाच दिन में 19 मामले आ चुके हैं सामने

चाहे रविवार को कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया लेकिन पिछले पांच दिनों में 19 नए मामले सामने आ चुके हैं। यदि बात की जाए तो अब तक कोरोना से 993 लोग दम तोड़ चुके हैं। अब तक कोरोना कुल मरीजों की संख्या 30958 चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1120 नए सैंपल लिए गए, जबकि 743 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। कोरोना के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 969097 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 939287 सैंपल नेगेटिव, जबकि 2749 सेंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 1279 सेंपल इनवैलिड है और अब तक जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 993 हो चुकी है। वहीं अब जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 57 है, जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29908 है। संडे मार्केट में उमड़ रही भीड़ खतरे की घंटी

जिला में अब लगातार कोरोना के नए मामले आने शुरु हो चुके हैं। उस हिसाब से एहतियात करना बहुत जरुरी हैं। परंतु फिर भी संडे मार्केट लगातार जारी है और सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। न कोई मास्क लगाकर राजी है और न कोई दो गज की दूरी अपना रहा है। यदि यही हालात रहे तो आने वाले दिन घातक साबित होगें। प्रशासन को चाहिए की वह इस तरफ ध्यान दे और इसके प्रति ठोस फैसला ले ताकि ओमिक्रोन को फैलने से पहले ही रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी