आंदोलन की आड़ में साजिशन हो रही हैं हिसक घटनाएं : तलवाड़

पंजाब में किसान आंदोलन की आड़ में नेताओं पर हिसक हमले हुए हैं। लेकिन अब यह हमले उन समाजसेवकों पर भी हो रहे हैं जो वर्षों से पंजाब की आबोहवा को बचाने में लगे हैं। प्रदेश सरकार अगर ऐसी वारदातों का समर्थन नहीं कर रही तो यह बताए कि हमले किसी की साजिश से हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:35 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:01 AM (IST)
आंदोलन की आड़ में साजिशन हो रही हैं हिसक घटनाएं : तलवाड़
आंदोलन की आड़ में साजिशन हो रही हैं हिसक घटनाएं : तलवाड़

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : पंजाब में किसान आंदोलन की आड़ में नेताओं पर हिसक हमले हुए हैं। लेकिन अब यह हमले उन समाजसेवकों पर भी हो रहे हैं, जो वर्षों से पंजाब की आबोहवा को बचाने में लगे हैं। प्रदेश सरकार अगर ऐसी वारदातों का समर्थन नहीं कर रही, तो यह बताए कि हमले किसी की साजिश से हो रहे हैं। उपरोक्त शब्द यूथ डेवलपमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने शुक्रवार को कार्यालय में एक पिता एक्स के हम बारिक मुहिम के तहत आयोजित बैठक में हरियावल पंजाब के प्रमुख राम गोपाल पर हुए हमले की निदा करते हुए कहे। तलवाड़ ने कहा कि राम गोपाल पिछले एक लंबे समय से पंजाब को हरा भरा बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव पर उनकी देखरेख में पंजाब के सैकड़ों गांवों में बाबा नानक के नाम पर बगीचियां बनवाई गईं। किसान नेता होशियार सिंह ने कहा कि खून पसीने को खेतों में बहाने वाला किसान पंजाब की सड़कों पर खून नहीं बहने देगा। बैठक में सर्वसम्मति से इस हमले की निदा करते हुए अन्य किसान जत्थेबंदियों से भी अपील की गई कि ऐसे हमले करने वाले लोगों का जल्द पर्दाफाश करें, ताकि किसानी आंदोलन को बदनाम करने में लगे शरारती तत्व जनता के सामने उजागर हो सकें इस अवसर पर वैद योदा मल्ल, मदन लाल सैनी, भूपिदर सिंह मेंहदीपुर, सुखदेव सिंह, जसविदर सिंह नंबरदार, राज कुमार, बिल्ला दादू दी बसी, धर्म सिंह, राज कुमार, जोगा सिंह सतौर आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी