सिद्धू को नजर अंदाज करने की भारी कीमत अदा करनी पड़ेगी : पंकज कृपाल

पंजाब प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के को-चेयरमैन और श्री गुरु रविदास फाउंडेशन के सदस्य पंकज कृपाल एडवोकेट ने कहा कि पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को नजरअंदाज करने की भारी कीमत कांग्रेस पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:03 PM (IST)
सिद्धू को नजर अंदाज करने की भारी कीमत अदा करनी पड़ेगी : पंकज कृपाल
सिद्धू को नजर अंदाज करने की भारी कीमत अदा करनी पड़ेगी : पंकज कृपाल

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर

पंजाब प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के को-चेयरमैन और श्री गुरु रविदास फाउंडेशन के सदस्य पंकज कृपाल एडवोकेट ने कहा कि पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को नजरअंदाज करने की भारी कीमत कांग्रेस पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी।

पंकज ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू को निरंतर नजरंदाज किया जा रहा है, और उनपर निजी हमले किए जा रहे जिस की आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सिद्धू तालिबानी या अल कायदा के सदस्य नहीं हैं, जिनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है बल्कि उनका 2017 में पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान था। सिद्धू द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के दोषियों को दंडित करने के लिए उठाई गई आवाज में पूरा पंजाब उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार को अकालियों से मिलीभगत करने की बजाय श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के दोषियों को दंडित करने का ईमानदारी से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह सिद्धू के साथ चट्टान की भांति खड़े हैं।

chat bot
आपका साथी