कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में नारेबाजी की, केंद्र को कोसा

कांग्रेस नेता राजिदर सिंह परमार व मेयर सुरिदर कुमार छिदा की अगुवाई में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने बेलागाम महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 04:45 AM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 04:45 AM (IST)
कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में नारेबाजी की, केंद्र को कोसा
कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में नारेबाजी की, केंद्र को कोसा

जागरण टीम, होशियारपुर : कांग्रेस नेता राजिदर सिंह परमार व मेयर सुरिदर कुमार छिदा की अगुवाई में शनिवार को कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल व गैस सिलेंडर की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि व भाजपा राज में बेलागाम महंगाई के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परमार ने कहा कि महंगाई रुपी डायन से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। केंद्र सरकार लोगों को मीठा जहर देकर मार रही है। भाजपा किसानों से ही नहीं, देश वासियों से भी दगा कर रही है। मेयर सुरिदर शिदा ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि 2014 में पहले मंहगाई, डीजल-पेट्रोल व गैस आदि मुद्दों पर छाती पीटने वाले आज चुप्प क्यों हैं? इस अवसर पर चेयरमैन नगर निगम फाइनांस कमेटी बलविदर बिदी, जयप्रकाश शर्मा, पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद कुलविदर नीटा, पार्षद हरविद्र सिंह, गुरदीप कटोच बिट्टू, सरपंच कुलदीप अरोड़ा व सरपंच बलविदर भट्टी मौजूद थे।

गठबंधन ने खुरालगढ़ से आनंदपुर साहिब के लिए निकाली बाइक रैली

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : श्री गुरु रविदास महाराज के तपस्थल खुरालगढ़ साहिब से आनंदपुर साहिब के लिए अकाली-बसपा गठबंधन नेताओं व कार्यकर्ताओं की बाइक रैली रवाना हुई। बसपा प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी व अकाली दल बादल के जिलाध्यक्ष ठेकेदार सुरिदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा को जवाब देने के लिए रैली निकाली जा रही है। पिछले दिनों सांसद रवनीत सिंह बिट्टू व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गठबंधन की आनंदपुर साहिब व चमकौर साहिब सीट बसपा को देने पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके चलते दलित समाज में इन नेताओं के खिलाफ गुस्सा है। उन्होंने कहा, बाइक रैली से उन्हें जवाब दिया कि बसपा की इन सीटों पर कितनी ताकत है। ठेकेदार सुरिदर सिंह ने बाइक रैली को एतिहासिक बताते हुए कहा कि अब विरोधियों के मुंह बंद हो जाएंगे और कोई टिप्पणी करने से पहले सोचेंगे। इस दौरान बसपा के पूर्व राज्य प्रधान गुरलाल सैला, एडवोकेट राजविदर लक्की बलाचौर, बीबी सुनीता चौधरी, नछतर सिंह, हरजीत सिंह, जगदेव सिंह गढ़ी व यादविदर सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी