बिजली संकट के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार : साबी

प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के कारण लोगों को पेश आ रही समस्याओं पर की चर्चा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 04:27 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 04:27 PM (IST)
बिजली संकट के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार : साबी
बिजली संकट के लिए कांग्रेस सरकार जिम्मेदार : साबी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के कारण लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के लिए सीधे तौर पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। क्योंकि कांग्रेसी पिछले कई महीनों से कुर्सी की लड़ाई में उलझे पड़े हैं और इनका इस बात की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं कि प्रदेश का प्रबंध किस तरह चलाना है। यह प्रगटावा अकाली दल के विधानसभा हलका मुकेरियां के इंचार्ज और सीनियर नेता सरबजोत सिंह साबी की तरफ से वार्ड नंबर -10 बागोवाल में अकाली दल-बसपा वर्करों की हुई सांझी मीटिग को संबोधन करते हुए किया। सरबजोत साबी ने आगे कहा कि लगातार लग रहे बिजली कटों के कारण जहां प्रदेश के उद्योगपति परेशान हैं, वहाँ ही किसानों को ट्यूबवेलों के लिए पूरी बिजली सप्लाई ना मिलने के कारण किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। अकाली दल की सरकार के 10 साल के कार्यकाल में प्रदेश निवासियों को 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जाती रही है। इस मौके बसपा के जोन प्रधान गोबिद सिंह कानूगो, सूबा सिंह, रुलदू राम जी, खुशहाल सिंह, मनमोहन सिंह पूर्व एमसी, तरसेम लाल, महंगा सिंह, कुलदीप सिंह, नंबरदार अवतार सिंह, नंबरदार बलविदर सिंह, गुरमीत सिंह, दर्शन सिंह, गुरनाम सिंह, गुरचरन सिंह, राम स्वरूप, चंचल सिंह, इन्द्रजीत सिंह विर्दी, हरबलजीत सिंह, गुरमीत बद्धण, रमेश चंद्र जोन इंचार्ज हाजीपुर, मंगत राम बागोवाल, चरण कमल चन्नी, निक्का बागोवाल आदि समेत बड़ी संख्यां में गांव वासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी