कांग्रेस सरकार हिदुओं व अनुसूचित वर्ग की अनदेखी कर रही : दुल्लो

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह दूलो ने जारी किया बयान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 10:22 PM (IST)
कांग्रेस सरकार हिदुओं व अनुसूचित वर्ग की अनदेखी कर रही : दुल्लो
कांग्रेस सरकार हिदुओं व अनुसूचित वर्ग की अनदेखी कर रही : दुल्लो

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर : पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शमशेर सिंह दूलो ने पत्रकारों से से बात करते हुए कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अनुसूचित बच्चों की छात्रवृत्ति घोटाले के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, न ही जहरीली शराब से हुई मौतों के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की, न ही रेत खनन माफियाओं पर नकेल कसी है, न तो नशे को रोका है तथा न ही गुरु ग्रंथ साहिब का अनादर करने वालों को सजा मिली। उन्होंने कहा कि हमें लोगों को घर-घर नौकरी देने के लारों को लेकर हर जगह जवाब देना पड़ता है। आतंकवाद के खिलाफ बहादुरी से लड़ने वाले कांग्रेस के टकसाली कार्यकर्ता आज ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस पर दलबदलुओं का कब्जा हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार हिदू, दलित और पिछड़ा वर्ग बनाती है, लेकिन कांग्रेस, हिदू, अनुसूचित और पिछड़े वर्ग की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर जिला भी हिदू और अनुसूचित बाहुल्य है, लेकिन यहां भी हिदुओं और अनुसूचित वर्ग की अनदेखी की जा रही है।

लोकसभा में हरसिमरत कौर का बयान गलत : मिन्हास

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : लोकसभा में शिरोमणि अकाली दल की संसद सदस्य बीबी हरसिमरत कौर द्वारा हिदुओं के खिलाफ दिए बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि हिदुओं के तिलक और जनेऊ की रक्षा हमारे गुरुओं ने शहादत देकर की है बहुत ही निंदनीय है, जिससे पूरे हिदू समाज को भरी ठेस पहुंची है। क्योंकि गुरु तो सबके सांझे हैं और पवित्र गुरबाणी सर्व साझीवालता एवं परस्पर भाईचारे का संदेश देती है। उपरोक्त विचार भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप मिन्हास ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सियासी जमीन बरगाड़ी एवं बहबल कलां काण्ड के कारण खिसक चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब का हिदू जाग चुका है व संगठित हो चुका है। अब वह अपने धर्म के बारे में या अपने भाईचारे के बारे में गलत नहीं सुनेगा। अकाली दल की इस नेता ने तिलक और जनेऊ की बात करके हिदू-सिक्ख भाईचारे में फूट डालने का काम किया है।

chat bot
आपका साथी