कांग्रेस पार्षद नवाब ने कृष्णा कार बाजार में साथियों के साथ किया हमला

हीरा कालोनी में स्थित कृष्णा कार बाजार में मंगलवार बाद दोपहर को कांग्रेस पार्षद नवाब हुसैन समेत करीब 12 हमलावरों ने आइ-20 इनोवा क्रिस्टा बीएमडब्ल्यू के साथ एक और गाड़ी को बुरी तरह से चकनाचूर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:01 AM (IST)
कांग्रेस पार्षद नवाब ने कृष्णा कार बाजार में साथियों के साथ किया हमला
कांग्रेस पार्षद नवाब ने कृष्णा कार बाजार में साथियों के साथ किया हमला

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : हीरा कालोनी में स्थित कृष्णा कार बाजार में मंगलवार बाद दोपहर को कांग्रेस पार्षद नवाब हुसैन समेत करीब 12 हमलावरों ने आइ-20, इनोवा क्रिस्टा, बीएमडब्ल्यू के साथ एक और गाड़ी को बुरी तरह से चकनाचूर कर दिया। यही नहीं, एक व्यक्ति पर भी हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। हालांकि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। घायल की पहचान कमल भार्गव हुई है। उनका आरोप है कि हमले के पीछे बंटी घोड़ियां वाले की साजिश है। कार बाजार के मालिक विवेक कौशल हमले की भनक लगते ही छिपने से बच गए। वहीं थाना माडल टाउन के प्रभारी करनैल सिंह ने बताया, फोन पर सूचना मिली थी कि हीरा कलोनी में स्थित कार बाजार में हंगामा हो गया है। मौके पर पहुंच कर उन्होंने घायल को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया। घायल व्यक्ति के बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। हमले में कौन शामिल है इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। तीन गाड़ियों में आए हमलावरों को देख दोस्तों सहित छिपा मालिक

कृष्णा कार बाजार के मालिक विवेक कौशल ने बताया कि वह दोस्त कमल भार्गव और ड्राइवर विपन कुमार के साथ बात कर रहे थे। इसी दौरान बाहर एक साथ तीन गाड़ियां रुकी। इनमें से 10-12 लोग हथियारों सहित अंदर दाखिल हो गए जिन्होंने लग्जरी गाड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया। यह देख बुरी तरह से घबरा गए और कार्यालय में बनी रसोई और साथ के कमरे में छिप गए मगर चार व पांच हमलावरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ कर कमल भार्गव को कालर से पकड़ कर बाहर निकाल मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने उसके सिर पर खंडे से वार करके बुरी तरह घायल कर दिया। यही नहीं, विपन कुमार पर भी हमला कर दिया। इसके बाद जाते समय हमलावरों ने सीसीटीवी की डीवीआर तोड़ दी लेकिन इसमें फुटेज सुरक्षित रही। तीन साल पहले भी हुआ था झगड़ा

विवेक कौशल ने बताया कि उनका कुछ काम पार्टनरशिप में हैं जिसमें एक पार्टनर बंटी घोड़ियां वाला है। कुछ समय से उसके साथ विवाद चल रहा है और इसी कारण उन पर हमला किया गया। वह सारे काम पर कब्जा करना चाहता है। विवेक ने बताया कि करीब तीन साल पहले भी झगड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि बंटी के इशारे पर कांग्रेस पार्षद नवाब हुसैन और उनके दस से 12 साथियों ने हमला किया है। भांजे को रास्ते में दी धमकियां तो कैसे करेंगे बर्दाश्त : बंटी

इस संबंध में बंटी घोड़ियां वाले ने कहा कि कोई बिना वजह किसी से मारपीट नहीं करता। पिछले कुछ दिन से उक्त लोग उनके खिलाफ गलत बयानबाजी कर रहे थे लेकिन वह चुप रहे क्योंकि कोर्ट में केस चल रहा है। दोपहर को उनके भांजे को बस स्टैंड के पास उक्त लोगों ने रास्ते में घेर लिया। उसके साथ बदसलूकी की और चैलेंज करने लगे कि हो सके तो अपने मामा को बुला लाना। इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकियां दी। भांजा घबरा कर वहां से जैसे-तैसे लौट आया और यही झगड़े का मूल कारण है। कोई भी हो वह ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं करेगा।

chat bot
आपका साथी