संघर्ष कमेटी सदस्यों ने लोगों को बांटे मास्क

संघर्ष कमेटी के जिलाध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए लोगों को मुफ्त मास्क वितरित किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 05:35 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 05:35 AM (IST)
संघर्ष कमेटी सदस्यों ने लोगों को बांटे मास्क
संघर्ष कमेटी सदस्यों ने लोगों को बांटे मास्क

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : संघर्ष कमेटी के जिलाध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कोरोना के बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए लोगों को मुफ्त मास्क वितरित किए। कर्मवीर बाली ने डीसी से अपील करते हुए कहा, मास्क की अहमियत को समझते हुए प्रशासन ने काफी मेहनत की है, लेकिन अभी और काम करने की जरूरत है। इसलिए सरकारी कार्यालयों में जो बिना मास्क के काम कर रहे हैं उन्हें मास्क लगाने के फायदे बताए जाएं। इस अवसर पर नीरज शर्मा, बलविदर कुमार, कृपाल सिंह, सुरजीत सैनी उपस्थित थे।

41 पाजिटिव, तीन की मौत

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : कोरोना महामारी के पाजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जोकि चिता का विषय है। रोजाना ही मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। चाहे कोरोना की वैक्सीनेशन आरंभ हो चुकी है परंतु इसके साथ साथ एहतियात भी जरूरी है। सोमवार को पाजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले 2565 लोगों के सैंपल लिए गए थे और 2545 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 41 नए मामले सामने आए। इसके साथ जिला में पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8623 हो गया है। तीन मौत होने के साथ संख्या 374 तक पहुंच गई है। बता दें कि जिला में अब तक 312173 के सैंपल लिए जा चुके हैं और इन कुल सैंपलों में से 301769 सैंपल नेगेटिव आए हैं जबकि 3469 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 197 सैंपल इनवैलेड पाए गए हैं। जिला में अब 374 केस एक्टिव हैं और अभी तक 8086 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। सोमवार को 41 पाजिटिव केस आए हैं, उनमें से 7 केस शहर के हैं, जबकि 34 केस जिला के अन्य स्वास्थ्य केंद्र से हैं। वहीं कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है जिसमें पहली मौत 65 वर्षीय व्यक्ति निवासी बाबक ब्लाक टांडा की निजी अस्पताल, 66 वर्षीय महिला निवासी चब्बेवाल की डीएमसी लुधियाना ंव 80 वर्षीय व्यक्ति निवासी मोकमपुरा की मौत निजी अस्पताल में हुई है।

chat bot
आपका साथी