वेतन आयोग की रिपोर्ट में उलझन डालने के लिए सरकार की निंदा की

पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में नई उलझने डालने के लिए सरकार की कड़ी निदा की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:33 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:33 PM (IST)
वेतन आयोग की रिपोर्ट में उलझन डालने के लिए सरकार की निंदा की
वेतन आयोग की रिपोर्ट में उलझन डालने के लिए सरकार की निंदा की

हाईलाइट्स

-सूद ने कहा, सरकार को कर्मचारी पहले ही मांगें बता चुके हैं उसे सीधा स्वीकार किया जाए

- सभी वर्गों के कर्मचारियों की मांगें तुरंत मानकर रिपोर्ट में संशोधन करने की अपील

जागरण टीम, होशियारपुर : पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में नई उलझने डालने के लिए सरकार की कड़ी निदा की है। उन्होंने कहा कि पे कमीशन तुरंत लागू करने के साथ-साथ नई भर्ती व कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के लुभावने वादे देकर पंजाब में कैप्टन सरकार बनी थी। साढ़े चार साल तक तो पे कमीशन की रिपोर्ट लागू नहीं की गई, अब लागू करने की बात कही है, तो उसमें भी कर्मचारियों की मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया। केंद्र सरकार की तरफ से जारी कर्मचारी हितैषी पे कमीशन की रिपोर्ट को स्वीकार करने का दिखावा तो किया गया, लेकिन सभी वर्गों के कर्मचारियों को ऐसे पेंच में फंसा दिया है कि हिसाब-किताब करने के बाद उन्हें यह जानकर निराशा होती है अभी तक पे कमीशन से कोई लाभ नहीं मिल रहा। प्रदेश सरकार को सभी वर्गों के कर्मचारियों की मांगें तुरंत मानकर रिपोर्ट में संशोधन करना चाहिए न कि और कमेटियां बनाकर उलझनें डालनी चाहिए। अकाली-भाजपा सरकार के समय पांचवें पे कमीशन की रिपोर्ट को कर्मचारियों ने स्वीकार नहीं किया इसलिए सरकार ने रिपोर्ट लागू करने के बजाय उनकी अध्यक्षता में सब कमेटी को फैसले लेने के पूरे अधिकार सौंप दिए थे व उन्होंने हर कैडर के कर्मचारियों को बुलाकर मांगों को परवान करवाया था। रिपोर्ट लागू करने के बाद कैबिनेट सब कमेटी बनाकर सरकार ने कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक किया है जिससे मामला और उलझेगा। इससे कर्मियों की परेशानियों बढें़गी।

chat bot
आपका साथी