एलडी मित्तल की धर्मपत्नी राजरानी मित्तल के निधन पर शोक जताने पहुंचे सीएम चन्नी

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को सोनालीका ग्रुप के चेयरमैन एलडी मित्तल के आवास पर उनकी धर्मपत्नी राजरानी मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त किया। 26 नवंबर को राज रानी मित्तल का निधन हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:59 PM (IST)
एलडी मित्तल की धर्मपत्नी राजरानी मित्तल के निधन पर शोक जताने पहुंचे सीएम चन्नी
एलडी मित्तल की धर्मपत्नी राजरानी मित्तल के निधन पर शोक जताने पहुंचे सीएम चन्नी

जागरण टीम, होशियारपुर : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को सोनालीका ग्रुप के चेयरमैन एलडी मित्तल के आवास पर उनकी धर्मपत्नी राजरानी मित्तल के निधन पर शोक व्यक्त किया। 26 नवंबर को राज रानी मित्तल का निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने एलडी मित्तल और उनके पुत्रों अमृत सागर मित्तल, दीपक मित्तल और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह सामान्य रूप से समाज के लिए और विशेष रूप से मित्तल परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि श्रीमती मित्तल एक पवित्र और धार्मिक आत्मा थीं। जिन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि समाज कल्याण कार्याें में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सीएम चन्नी ने कहा श्रीमती मित्तल की दूरदर्शिता और उत्कृष्टता और कड़ी मेहनत के लिए उनका जुनून पूरे सोनालीका समूह के लिए शक्ति स्तंभ था। विश्व स्तर के सोनालीका ग्रुप का साम्राज्य स्थापित करने के लिए अपने पति एलडी मित्तल का भरपूर साथ दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमती मित्तल की तरफ से स्थापित मूल्यों के कारण परिवार और समूह को एक ओर उनकी ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, समर्पण और भक्ति परोपकारी गतिविधियों के अलावा देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान के लिए प्रतिष्ठा प्राप्त है। सीएम चन्नी ने कहा कि राज रानी जी के दुखद निधन ने एक शून्य पैदा कर दिया है जिसे निकट भविष्य में भरना मुश्किल है। चरणजीत सिंह चन्नी ने स्व: राज रानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों, मित्रों और रिश्तेदारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। एक महान दूरदर्शी होने के नाते अपने बच्चों को उनके जीवन में सफल होने के लिए अच्छी तरह से शिक्षित कर व्यवसाय के ऐसे मुकाम पर पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई की परिवार का हर सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करके देश की सेवा में लगा है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और पीड़ित परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री चन्नी के साथ मित्तल परिवार से संवेदना व्यक्त करने वालों में विधायक सुंदर शाम अरोड़ा, पवन कुमार अदिया, डा. राजकुमार चब्बेवाल, अरुण डोगरा के अलावा रमिदर अमला इंदू बाला, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कुलदीप नंदा, लवली यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल, होशियारपुर की डीसी अपनीत रयात, एसएसपी कुलवंत सिंह हीर और शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी