जिन वार्डों में सड़के टूटी हैं, क्या वहां के लोग निगम को टैक्स नहीं देते : कर्मवीर बाली

जेएनएन होशियारपुर संघर्ष कमेटी की ओर से डिगाना रोड को पक्का करने को लेकर लगाए धरने को कर्मवीर बाली जिला अध्यक्ष की ओर से समर्थन दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:55 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:55 PM (IST)
जिन वार्डों में सड़के टूटी हैं, क्या वहां के लोग निगम को टैक्स नहीं देते : कर्मवीर बाली
जिन वार्डों में सड़के टूटी हैं, क्या वहां के लोग निगम को टैक्स नहीं देते : कर्मवीर बाली

जेएनएन, होशियारपुर

संघर्ष कमेटी की ओर से डिगाना रोड को पक्का करने को लेकर लगाए धरने को कर्मवीर बाली, जिला अध्यक्ष की ओर से समर्थन दिया गया। कर्मवीर बाली ने कहा सरकार बार-बार विकास-विकास करने के लिए कह रही है लेकिन शहर की गलियों में जा कर असली तस्वीर का पता चलता है। सड़कों की बजरी बिखरी होने के कारण राहगीरों व दुकानदारों के लिए मुसीबत बनी हुई है। ऐसी सड़कों से गांव की कच्ची फिरनियां अच्छी हैं। देश आजाद हुए 73 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन सड़कों की दुर्दशा ऐसी प्रतीत होती है जैसे पाकिस्तान में घूम रहे हों।

बाली ने कहा सत्ताधारी पार्टी सिर्फ नगर-निगम का मेयर बनाने के चक्कर में जहां विरोधी पार्टियों के पार्षद थे उन वार्डों को नजरअंदाज कर रही है। नगर निगम के नए कमिश्नर को मिल कर जानकारी दी जाएगी और शहर की सभी टूटी सड़कों को पक्का करने के लिए कहा जाएगा। बाली ने सवाल करते हुए पूछा कि जिन वार्डों में सड़कें टूटी हैं, क्या वहां के नागरिक नगर निगम को टैक्स नहीं दे रहे। इनसे दूसरे नंबर के नागरिकों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है। शहर का माहौल खराब ना किया जाए, लोगों को उनका बनता हक दिया जाए और शहर का बिना भेद भाव से विकास किया जाए। संजय शर्मा, जत्थेदार बलवीर सिंह, ठाकुर अश्विनी, तिवाड़ी कुमार, कुलदीप सिंह, वासुदेव बाली, अमरजीत सिंह, सुरिद्र सिंह तथा संदीप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी