बच्चों ने रैली निकाल एड्स के खिलाफ किया जागरूक

एड्स दिवस के मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के बच्चों ने रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:41 PM (IST)
बच्चों ने रैली निकाल एड्स के खिलाफ किया जागरूक
बच्चों ने रैली निकाल एड्स के खिलाफ किया जागरूक

जागरण टीम, होशियारपुर : एड्स दिवस के मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के रेड रिबन क्लब की तरफ से प्रि. वैशाली चड्ढा की देखरेख में व लेक्चरार पूनम विरदी व जसप्रीत कौर के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इस मौके पर प्रि. वैशाली चड्ढा ने कहा कि जागरूकता से ही हम इस बीमारी से बचे रह सकते हैं। एड्स की बीमारी का अभी तक कोई सार्थक इलाज नहीं मिला है। केवल कुछ सावधानियों को अपनाकर हम इससे दूर रह सकते हैं। यह बीमारी शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता को कम कर देती है और धीरे-धीरे व्यक्ति का रोग बढ़ता जाता है। इस मौके पर लेक्चरार पूनम विरदी ने कहा कि हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हम रक्त देते व लेते समय संक्रमित सुई का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि देखा गया है कि 48 प्रतिशत रोग संक्रमित सुई के इस्तेमाल से ही बढ़ता है। यह रोग किसी को छूने से नहीं होता। इसलिए अगर कोई व्यक्ति गलती से इस बीमारी की चपेट में आ जाता है, तो हमें उसके साथ दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए। कई बार देखा गया है कि लोग ऐसे रोगी को अकेला छोड़ देते हैं। जिससे उसके मन पर भी गहरा असर पड़ता है। जसप्रीत कौर ने कहा कि अगर हम किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल किया गया। ब्लेड का प्रयोग करते हैं, अथवा किसी संक्रमित व्यक्ति का रक्त दूसरे को चढ़ाते हैं, तो इससे यह रोग दूसरे व्यक्ति में जाने की बहुत ज्यादा संभावना रहती है। इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए। जरूरत पड़ने पर हमें मान्यता प्राप्त संस्था से ही रक्त लेना चाहिए। क्योंकि वहां पर रक्त को पूरी तरह से जांचा होता है। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद, लवजिदर सिंह, अशोक कालिया व रितु वर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी