कुश्ती के करवाए 80 मुकाबले, अमृतपाल ने मारी बाजी

बाबा भाग नाथ जी के प्रांगण में शहीद अरविदर कुमार को समर्पित छिज मेला करवाया गया। इसमें दूर-दूर से आए हुए पहलवानों में 80 कुश्तियां करवाई गई। यह पहलवान पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली आदि स्थानों से आए हुए थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:39 PM (IST)
कुश्ती के करवाए 80 मुकाबले, अमृतपाल ने मारी बाजी
कुश्ती के करवाए 80 मुकाबले, अमृतपाल ने मारी बाजी

संवाद सहयोगी, हाजीपुर : बाबा भाग नाथ जी के प्रांगण में शहीद अरविदर कुमार को समर्पित छिज मेला करवाया गया। इसमें दूर-दूर से आए हुए पहलवानों में 80 कुश्तियां करवाई गई। यह पहलवान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों से आए हुए थे।

इस दौरान गांव सरियाना के सरपंच राजन मेहता ने आए हुए पहलवानों का स्वागत किया। इस छिज मेले का विजेता अमृत पाल रहे, जिनको छिज कमेटी की ओर पहला इनाम 20 हजार रुपये नकद दिया गया। उप-विजेता रहे सूरज को 17 हजार रुपये नकद दिया। गांव के सरपंच राजन मेहता छिज कमेटी प्रधान हेमराज व अन्य कमेटी मेंबरों ने मिलकर विजेता और उपविजेता को पगड़ी में नगद इनाम भेंट किए। इस मेले में गांव के सहयोग के लिए नंबरदार सतीश डाहडा ने सभी गांव वासियों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर गांव के सरपंच राजन मेहता, लंबरदार सतीश डाहडा, अशोक कुमार शोकू, हेमराज, मोहनलाल, प्रीतम सिंह जेई, सतीश कुमार भूला,भरत कुमार, प्रदीप डाहडा, विक्रम बाबा, राजन डाहडा, हरभजन सिंह, जरनैल सिंह पप्पू, अमरनाथ, दर्शन सिंह, पहलवान गगन सिंह, अशोक कुमार, सुमित मेहता, गुरनाम सिंह बिट्टू, जुगल किशोर भारद्वाज, बलवीर सिंह ड्राइवर, बूटी राम होंडा, बलवीर सिंह पंप ड्राइवर, सुरेंद्र शर्मा, रमेश चंद्र विला, बाबा ओमी, परगट सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी