धोखे से चेक साइन करवा की करोड़ों की हेराफेरी, एक नामजद

धोखाधड़ी के मामले में थाना माडल टाउन की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 05:30 AM (IST)
धोखे से चेक साइन करवा की करोड़ों की हेराफेरी, एक नामजद
धोखे से चेक साइन करवा की करोड़ों की हेराफेरी, एक नामजद

जागरण टीम, होशियारपुर : धोखाधड़ी के मामले में थाना माडल टाउन की पुलिस ने एक आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपित की पहचान राजेश कुमार निवासी शालीमार के रुप में हुई है। पुलिस ने यह मामला मनीश विज के बयान के आधार पर दर्ज किया है। मनीश ने राजेश कुमार पर 1 करोड़ 10 लाख 62 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। मनीश ने बताया कि कुछ माह पहले वह बीमार था और उसकी दवाई अमन अस्पताल में चलती थी। लेकिन काफी दवाई खाने के बाद कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। इस दौरान उनकी दुकान में काम करने वाला एकाउंटेंट राजेश कुमार जिसपर वह विश्वास करता था और इलाके में सारे लेनदेन वहीं करता था ने बता कि उनके गांव के पास एक व्यक्ति डिप्रेशन की दवाई देता है। उस पर विश्वास करके वह उसके साथ हमीरपुर उसके गांव में चला गया। जहां उसने दवाई दिलाई और चिकित्सक ने उसे कहा कि उसकी दवाई तीन से चार माह चलेगी। राजेश कुमार ने उसे दवाई ले दी परंतु दवाई खाने के बाद उसे नशा हो जाता था। वह काफी थका-थका महसूस करता। इसी आड़ में राजेश कुमार ने उससे समय-समय पर चेक साइन करवाए और अलग-अलग फर्मों के नाम पर पैसे निकलता रहा। इस दौरान एक कंपनी जिसको उन्होंने 23 लाख रुपये देने थे उसने उनकी फर्म के नाम समन जारी कर दिए। जब समन आए तो उन्होंने एकाउंटेंट राजेश से जो चैक साइन करवाए थे उनके बारे में पूछा और सारा भांडा फूट गया। जब उन्होंने अपनी सारी किताबें चैक की जिसमें काफी गड़बड़ पाई गई। जोकि लगभग एक करोड़ के पास निकली। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस आरोपित को काबू करने के लिए छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी