शैक्षणिक संस्थाओं के पास घूम रहे सात व्यक्तियों के काटे चालान

कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा के अंतर्गत पड़ते सरकारी कालेज व स्कूलों की छात्राओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए तलवाड़ा पुलिस ने मनचले युवकों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 04:50 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 05:47 AM (IST)
शैक्षणिक संस्थाओं के पास घूम रहे सात व्यक्तियों के काटे चालान
शैक्षणिक संस्थाओं के पास घूम रहे सात व्यक्तियों के काटे चालान

संवाद सहयोगी, तलवाड़ा : कंडी क्षेत्र के ब्लाक तलवाड़ा के अंतर्गत पड़ते सरकारी कालेज व स्कूलों की छात्राओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए तलवाड़ा पुलिस ने मनचले युवकों पर शिकंजा कसने की तैयारी की है। थाना प्रभारी तलवाड़ा अजमेर सिंह व एएसआइ हरजीत सिंह ने बताया है कि गांव भुम्बोताड के सरकारी स्कूल में पेपर देने के लिए जा रही 12वीं की छात्रा को काफी दिन से उसके गांव के ही दो मनचले युवक परेशान कर रहे थे। दोस्ती न करने पर धमकियां भी देने लगे। इससे आहत होकर पीड़ित लड़की ने किसी जहरीली दवाई का सेवन करने जीवनलीला समाप्त कर ली थी। एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल व डीएसपी दसूहा मनीष शर्मा के आदेशों का पालन करते हुए तलवाड़ा पुलिस ने कस्बे के सरकारी कालेज, सरकारी सीनियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) सेक्टर नंबर तीन, सरकारी आइटीआइ सेक्टर नंबर चार, सरकारी पालिटेक्निकल कालेज तलवाड़ा व सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलवाड़ा के खुलने व छुट्टी होने के समय पुलिस की गश्त को तेज कर दिया गया है ताकि शैक्षणिक संस्थाओं में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वालीं छात्रों को मनचले युवक परेशान न कर सकें। बुधवार को सात युवाओं के दो पहिया मोटरसाइकिलों के चालान काटे गए हैं। इस दौरान डीएसपी दसूहा मनीष शर्मा ने बताया कि अगर सरकारी कालेज, सरकारी स्कूलों के आसपास कोई भी व्यक्ति आवारागर्दी या शैक्षणिक संस्थानों के आसपास बिना किसी कारण से घूमता-फिरता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं को परेशान करने वाले किसी भी युवक को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी