चब्बेवाल पुलिस ने बांटे मास्क व काटे चालान

कोरोना मामलों को रोकने के लिए मेहटियाना व चब्बेवाल पुलिस के सहयोग से 10 सदस्यों की टीम ने बसों व अन्य वाहनों की चेकिग की। इस दौरान स्पेशल ड्यूटी अफसर कमल कुमार खोसला रजनीश कुमार गुलियानी कश्मीर सिंह संदीप सीकरी ने यात्रियों से कहा कि वाहनों में भी मास्क पहनकर रखें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:01 AM (IST)
चब्बेवाल पुलिस ने बांटे मास्क व काटे चालान
चब्बेवाल पुलिस ने बांटे मास्क व काटे चालान

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : कोरोना मामलों को रोकने के लिए मेहटियाना व चब्बेवाल पुलिस के सहयोग से 10 सदस्यों की टीम ने बसों व अन्य वाहनों की चेकिग की। इस दौरान स्पेशल ड्यूटी अफसर कमल कुमार खोसला, रजनीश कुमार गुलियानी, कश्मीर सिंह, संदीप सीकरी ने यात्रियों से कहा कि वाहनों में भी मास्क पहनकर रखें। अगर कोई व्यक्ति अकेला भी गाड़ी में बैठा है तो उसे भी मास्क लगाना होगा। जीवन अनमोल है, इसलिए जीवन को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि हर एक व्यक्ति परिवार के लिए अहम होता है। अभियान के तहत नोडल अधिकारी और स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट अवतार सिंह कंग के निर्देशानुसार मास्क व फिजिकल डिस्टेंस की अवहेलना करने पर लोगों के चालान भी काटे गए। जो यात्री बसों में बगैर फेस मास्क के यात्रा कर रहे थे उनको पुलिस ने मास्क भी वितरित किए और भविष्य में फेस मास्क न पहनने वालों को चेतावनी भी दी गई। टीम के सदस्यों ने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा, यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसके अलावा अगर किसी में कोरोना के लक्षण दिखाई दें, तो उसे तुरंत जांच करवानी चाहिए। यह सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निश्शुल्क की जाती है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि मिलजुल कर ही इस वायरस से निजात पा सकते हैं। इस अवसर पर एसएचओ चब्बेवाल प्रदीप कुमार, एएसआइ राकेश कुमार शर्मा शर्मा, सब इंस्पेक्टर तजेंद्र सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी