जल्द माने केंद्र सरकार किसानों की मांग : प्रो. मुलतानी

आम आदमी पार्टी मुकेरियां की रविवार को एक बैठक पार्टी कार्यालय मुकेरियां में मुलतानी की अध्यक्षता में हुई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:18 PM (IST)
जल्द माने केंद्र सरकार किसानों की मांग : प्रो. मुलतानी
जल्द माने केंद्र सरकार किसानों की मांग : प्रो. मुलतानी

संवाद सहयोगी, मुकेरियां

आम आदमी पार्टी मुकेरियां की रविवार को एक विशेष बैठक पार्टी कार्यालय मुकेरियां में ट्रेड विग के प्रदेश महासचिव और पूर्व हलका प्रभारी प्रो. जीएस मुलतानी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें दोआबा के कोआर्डिनेटर अभिषेक राय, जिला अध्यक्ष मोहन लाल, जिला महासचिव करमजीत कौर विशेष रूप से शामिल हुए। वक्ताओं ने केंद्र सरकार की निदा करते हुए पिछले करीब चार माह से दिल्ली की सीमाओं में अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे किसानों को एक साजिश के तहत वहां से हटाने के लिए की जा रही साजिश को केंद्र सरकार का एक तानाशाही कदम करार दिया। शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले लाखों किसानों की मांगों को स्वीकार करने के बजाय उनके लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाना दुर्भाग्यपूर्ण बताया। केंद्र सरकार ने किसानों के संघर्ष को समाप्त करने के लिए कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन वे उन सभी में विफल रहे हैं।

वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान की मांगे मान लेनी चाहिए, लेकिन आपरेशन क्लीन के नाम पर किसानों को वहां से हटाने की कोशिश की जा रही है। प्रो. मुल्तानी ने कहा कि पार्टी शुरू से ही किसानों के साथ थी ओर हमेशा किसानों के झंडे तले उनके साथ खड़े रहेंगे। इस समय हरजीत सिंह सहोता, नरेंद्र सिंह मुल्तानी, रंजीत सिंह, रमन डोगरा, जतिदर सिंह, नरिदर कुमार गोल्डी, गुरविदर सिंह, मंजीत सिंह, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, अश्वनी कुमार, रविदर सिंह, सूबेदार मेजर सुलखान सिंह, संजीव सोनी, ठाकुर सुरिदर सिंह, ठाकुर राजिदर कुमार, जीत सिंह, हरगोबिद सिंह, जतिदर सिंह, जरनैल सिंह, गुरमेल सिंह, गुलजार सिंह, चन्नार सिंह, विक्की शर्मा, रंजीत सिंह, रमेश कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी