श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वर की 185वीं जन्म जयंती मनाई

श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन की अध्यक्षता में एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में नवयुग निर्माता श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वर मसा की 185वीं जन्म जयंती व नवसंवत का पर्व मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:15 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:15 AM (IST)
श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वर की 185वीं जन्म जयंती मनाई
श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वर की 185वीं जन्म जयंती मनाई

हाईलाइट्स

- एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में करवाया कार्यक्रम

- सबसे पहले स्कूल परिसर में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की संवाद सहयोगी, होशियारपुर : श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन की अध्यक्षता में एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में नवयुग निर्माता श्रीमद् विजयानंद सूरीश्वर मसा की 185वीं जन्म जयंती व नवसंवत का पर्व मनाया गया। इसमें सकल श्री संघ के गणमान्यों ने भाग लिया। सबसे पहले स्कूल परिसर में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की गई और संकीर्तन किया। आरती की बोली राजकुमार व जीवन कुमार जैन परिवार वालों ने ली। सादधर्मिक वात्सल्य की सेवा रोशन लाल, तरसेम लाल, प्रदीप कुमार जैन ने ली और प्रसाद की सेवा सतीश कुमार, सौरभ कुमार जैन ने की। सभा के सरंक्षक अजीत जैन ने कहा कि दुखों का कारण कोई और नहीं, हम स्वयं हैं। व्यक्ति के पास तब तक दुख बना रहेगा, जब तक दोहरी जिदगी जिएगा जैसे बाहर कुछ अंदर कुछ, बाहर शांति भीतर अशांति, बाहर क्षमा भीतर क्रोध व्यक्ति को कई भवों तक सुखी नहीं रहने देगा। उन्होंने कहा कि हम गुरु को स्वीकार करें यह कोई महत्वपूर्ण नहीं, यदि गुरु ने हमें स्वीकार कर लिया तो रंक से राजा बनने में देर नहीं लगेगी। इस अवसर पर उप प्रधान बोबी जैन, सेक्रेटरी आदित्य जैन, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनिक जैन, कैशियर साहिल जैन, स्कूल प्रबंधक कमेटी के प्रधान जीवन जैन, सेक्रेटरी कुशल जैन, कैशियर प्रदीप जैन, राकेश जैन, गौतम जैन, सुशील जैन, लतेश जैन, नवीन जैन, रवि जैन, अरुण जैन, उमेश जैन, राजेश जैन, रिकू जैन, अशोक जैन, पा‌र्श्वनाथ जैन, युवा मंडल, युवती मंडल व प्रेरणा मंडल के सदस्य उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी