सीबीएसई दसवीं रिजल्ट: जेम्स कैंब्रिज के छात्रों की पहली तीन पोजीशन

लस टू के बाद आखिरकार दसवीं का सीबीएसई रिजल्ट आउट हो गया। जिले में दसवीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। जैम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने पहली तीन पोजीशनें हासिल कीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:45 AM (IST)
सीबीएसई दसवीं रिजल्ट: जेम्स कैंब्रिज के छात्रों की पहली तीन पोजीशन
सीबीएसई दसवीं रिजल्ट: जेम्स कैंब्रिज के छात्रों की पहली तीन पोजीशन

जागरण टीम, होशियारपुर : प्लस टू के बाद आखिरकार दसवीं का सीबीएसई रिजल्ट आउट हो गया। जिले में दसवीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने पहली तीन पोजीशनें हासिल कीं। जपित कौर ने जिले में टाप कर 99.04 फीसदी अंक प्राप्त किए। जबकि समरदीप कौर ने 99 फीसद अंक से दूसरा स्थान व तीसरे नंबर पर गुरमेहर सिंह सहाय ने 98 फीसद अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर कैंब्रिज स्कूल के छात्रों का जिले में दबदबा रहा। वहीं पहली दो पोजीशन हासिल कर इस बार भी लड़कियों का लड़कों पर दबदबा कायम रहा। सीए बनना है जपित का लक्ष्य

दसवीं में टाप करने वाली छात्रा जपित कौर बाजवा ने बताया वह चार्टड अकाउंटेंट (सीए) बनना चाहती हैं। उसने कहा कि यही लक्ष्य है। इसके अलावा सिविल सर्विस की तैयारी भी करेगी ताकि यदि वह वहां सफल होती है तो लोगों व देश सेवा पहली प्राथमिकता होगी। साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है समरदीप कौर

दसवीं में जपित कौर बाजवा से मात्र चार प्वाइंट पीछे यानी 99 फीसद अंक प्राप्त करने वाली समरदीप कौर ने बताया कि वह साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है। उसे शुरू से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिग के बारे में जानने का शौक है। एक दिन वह एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे मुकाम को हासिल करेगी। कैंब्रिज स्कूल दसूहा के 58 छात्रों के 90 फीसद से ऊपर अंक

जेम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा का ओवरआल रिजल्ट बढि़या रहा। स्कूल में जपित कौर व समरदीप कौर के अलावा सनिग्धा शर्मा के 97.6, राघिनी 97.6, यशस्वी महाजन 97.4, अभय सिंह 97.2, रुचिका 96.8, शशांक मिश्रा 96.6, कामाक्षी कत्याल 96.6, अभिनंदन स्वराज 96.4 और सुरभि ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 58 विद्यार्थियों ने 90 व इससे अधिक अंक, 68 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए। जिले में थर्ड रहे गुरमेहर के स्कूल में 15 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक

जिले में तीसरा स्थान हासिल करने वाला गुरमेहर सिंह सहाय जैम्स कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल होशियारपुर ब्रांच का छात्र है। यहां का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। 81 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। स्कूल स्तर पर गुरमेहर के बाद आर्यन डडवाल ने 97.6, सारथी अरोड़ा ने 96.4 अंक प्राप्त कर दूसरा व तीसरा स्थान पाया। 15 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लिए। प्रिसिपल वैशाली शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सीईओ राघव वासल ने छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं भेंट की। वासल एजुकेशनल ग्रुप के प्रेजिडेंट केके वासल ने बताया कि संस्थान बढि़या शिक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर है। यही कारण है कि संस्था के संचालित स्कूल नई शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं। चेयरमैन संजीव वासल ने छात्रों व अभिभावकों को परीक्षा परिणाम की बधाई दी। वुडलैंड का रिजल्ट भी रहा बढि़या

सीबीएसई की तरफ से घोषित 10वीं कक्षा के परिणाम में वुडलैंड ओवरसीज स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। 14 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक व 61 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी