धार्मिक संगठन ने की फिल्म के कलाकारों पर केस दर्ज करने की मांग

एक अक्टूबर को देश भर में प्रदर्शित होने वाली हिदी फिल्म भवाई(रावण लीला) जिसमें सीता माता का रोल करने वाली एक्ट्रेस व रावण का रोल करने वाले एक्टर का प्रेम प्रसंग दिखाकर समस्त हिदू समाज की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:11 PM (IST)
धार्मिक संगठन ने की फिल्म के कलाकारों पर केस दर्ज करने की मांग
धार्मिक संगठन ने की फिल्म के कलाकारों पर केस दर्ज करने की मांग

संवाद सहयोगी, माहिलपुर : एक अक्टूबर को देश भर में प्रदर्शित होने वाली हिदी फिल्म भवाई(रावण लीला) जिसमें सीता माता का रोल करने वाली एक्ट्रेस व रावण का रोल करने वाले एक्टर का प्रेम प्रसंग दिखाकर समस्त हिदू समाज की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। इसलिए फिल्म निर्माता व इसमें काम करने वाले सभी कलाकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि कोई दूसरा व्यक्ति ऐसी हिम्मत न कर सकें। उक्त बातें एसएचओ माहिलपुर सतविदर सिंह धालीवाल को ज्ञापन सौंपते हुए माहिलपुर इलाके की धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल ने कहे। उन्होंने कहा कि ऐसे फिल्म निर्माता हिदू धर्म के पूजनीय पात्रों के चरित्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिसके चलते देश विदेश में हिदू धर्म की गलत छवि बन रही है। इस प्रतिनिधिमंडल में तिलक राज चौहान समिति जैजों के सदस्य राकेश कुमार प्रधान वाल्मीकि मंदिर माहिलपुर, अनिल अग्रवाल, मास्टर अच्छर कुमार जोशी, अमरजीत सिंह भिदा, मनदीप सिंह बैंस प्रधान डेरा बापू गंगादास जी माहिलपुर, रणजीत सिंह सहोता, बलवीर सिंह मंडेर, नरिदर मेहता, रामलुभाया, अशोक कुमार, चंदन रत्न, मदन लाल, राजपाल, रणजीत सिंह, अनमोल, जोगिदर पाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। फिल्म रावण लीला पर की बैन लगाने की मांग

संवाद सहयोगी, हाजीपुर : हाजीपुर के सनातन धर्म और समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने मिलकर आने वाली फिल्म रावण लीला (भवाई) जिसमें माता सीता और रावन के बीच आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं, पर सख्त एतराज जताते हुए एसएचओ हाजीपुर के माध्यम से सरकार को एक मांगपत्र भेजा है। इस मौके पर शामिल करणी सेना के अध्यक्ष ठाकुर विक्रम सिंह और ब्राह्मण समाज युवा नेता राजकुमार बबला ने बताया कि आए दिन सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री फिल्मों और विज्ञापनों के माध्यम से परोसे जा रहे हैं। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस प्रकार की फिल्मों और उनसे जुड़े लोगों का डटकर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर प्रवीण शर्मा, सुरेंद्र मोहन, बजाज सिंह, सभा से सूबेदार रणजीत सिंह, संजीव कपिला, सुरेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, पारस भारद्वाज, ठाकुर कुशल पाल, जोली राणा, अनिल वशिष्ठ, सुभाष चौधरी आदि मौजूद थे

chat bot
आपका साथी