40 लाख 62 हजार रुपये की धोखाधडी़ के आरोप में मामला दर्ज

थाना मुकेरियां की पुलिस ने एटीएम में पैसे नही डालने के आरोप में केस दर्ज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:53 PM (IST)
40 लाख 62 हजार रुपये की धोखाधडी़ के आरोप में मामला दर्ज
40 लाख 62 हजार रुपये की धोखाधडी़ के आरोप में मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : थाना मुकेरियां की पुलिस ने एटीएम में पैसे नही डालने के आरोप में 40 लाख 62 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है। पुलिस को दिए बयान में गुरहरप्रीत सिंह निवासी अमृतसर ने बताया कि वह सीएमएस इंफोसिस्टम कंपनी जो जिला होशियारपुर के अलग-अलग बैंकों के एटीएम में पैसे डालने का काम करते है उनके पास मुकेरियां, टांडा और दसूहा के बैंक आते है। कंपनी की तरफ से विवेक बेदी निवासी डुगरी राजपुरा थाना मुकेरियां को एचडीएफसी बैंक में पैसे डालने के लिए दिए थे। 20 नवंबर को एचडीएफसी बैंक मुकेरियां की रिपोर्ट देने के लिए विवेक बेदी को बुलाया तो वह उपस्थित नहीं हुआ और मोबाइल फोन बंद करके फरार हो गया है। शक पड़ने पर आडिट टीम ने 22 नवंबर को जांच की तो एटीएम से 40 लाख 62 हजार रुपये की कम पाए गए, जिसके चलते पुलिस थाना मुकेरियां को लिखती रुप में शिकायत कर दी थी, जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

एटीएम से 10 लाख खुर्द-बुर्द करने वाले कर्मचारी पर केस दर्ज संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ :

एटीएम में करंसी डालने वाली कंपनी के कर्मचारी पर 10 लाख रुपये खुर्द बुर्द करने के मामले में बुधवार को टांडा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह मामला अमृतसर की सीएमएस इंफ्रा सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के ब्रांच मैनेजर गुरहरप्रीत सिंह निवासी पवन नगर अमृतसर के बयान के आधार पर विवेक बेदी निवासी डुगरी राजपूता (मुकेरिया) के खिलाफ दर्ज किया है। अपने बयान में ब्रांच मैनेजर ने बताया कि उक्त आरोपी जो उनकी एटीएम कस्टोडियन कंपनी सीएमएस में तैनात था और उसे पंजाब नेशनल बैंक दसूहा से पीएनपी एटीएम दारापुर टांडा में डालने के लिए 17 लाख रुपये जारी किए थे। जिसने टांडा में समेत पार्टी लोड कर दिए इस दौरान 22 नवम्बर 2021 को विवेक बिना ड्यूटी छोड़ गया। जिस के बाद जांच दौरान 10 लाख रुपये कम निकले। मैनेजर ने विवेक पर रकम को गायब करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसे एटीएम मशीन खोलनी और बंद करनी आती थी और उसी ने कंपनी की रकम खुर्द बुर्द की है। पुलिस ने अब मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी