दहेज के लिए परेशान करने पर पति व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

दहेज के लिए मारपीट करके बहु को निकालने पर मुकेरियां पुलिस ने सास ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:41 PM (IST)
दहेज के लिए परेशान करने पर पति व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
दहेज के लिए परेशान करने पर पति व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, मुकेरियां: दहेज के लिए मारपीट करके बहु को निकालने पर मुकेरियां पुलिस ने सास, ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में पूजा निवासी मानसर रोड वार्ड नंबर 8 राज कलोनी मुकेरियां ने बताया कि उसकी शादी 21 मई 2014 को जसविदर सिंह निवासी बाल्लोवाल थाना ममदोटू जिला फिरोजपुर के साथ हुई थी। शादी समय उसका पति राज मिस्त्री का काम करता था मगर शादी के कुछ समय बाद ही उसने काम छोड़ दिया और अपना बिजनेस करने के लिए मायके से पैसे लेकर आने के लिए परेशान करने लगा। एक दो बार मदद करने के बाद भी वह काम नही कर रहा था। अब वह बात बात पर मारपीट करने लगा जिसकी शिकायत अपने सास ससुर को करने पर वह भी उसी का साथ देते थे। 26 अप्रैल 2021 को उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया तो वह अपने मायके मुकेरियां चली आई और बस स्टैंड पर पहुंच कर अपने भाई को फोन किया तो वह उसे लेकर घर आ गया। पुलिस ने पूजा के बयान पर उसके पति जसविदर सिंह के साथ ससुर बलजीत सिंह और सास वीरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मजदूर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

संवाद सहयोगी, माहिलपुर: माहिलपुर के साथ लगते हवेली गांव में स्थित डायरी पर काम करते मजदूर ने सोमवार को पेड़ के साथ फंदा आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि चरण सिंह निवासी उत्तर प्रदेश जोकि हवेली गांव में दूध डायरी में काम करता है और उसका लड़का शुभम भी यही काम करता था। उसने बताया कि सोमवार की सुबह उसके लड़के शुभम ने डायरी के बाहर पेड़ के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली उसने बताया कि उन्होंने पता लगने पर उसे पेड़ से नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। माहिलपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसके पिता के बयान पर पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल गढ़शंकर के शवगृह में रखवा दिया गया।

chat bot
आपका साथी