घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

सिटी पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करके के आरोप में बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:33 PM (IST)
घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज
घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप में बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज

संवाद सहयोगी, होशियारपुर: सिटी पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करके के आरोप में बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में शिकायकर्ता तजिदर कुमार निवासी मकान नंबर 594 मोहल्ला प्रेमगढ़ होशियारपुर ने बताया कि 15 सितंबर की रात करीब दस बजे वह अपने घर में पिता के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान उसका पड़ोसी सुरिदर पाल और उसका लड़का अनमोल अपने घर की छत पर खड़े होकर उसके पिता को गालियां निकाल रहे थे। जिसपर उन्होंने विरोध किया तो अनमोल ने ईंट उठाकर उसके पिता को मारी जो उसके पास ही खड़े उसके भांजे के सिर पर लगी और वह जख्मी हो गया। उसी समय सुरिदर पाल और उसका बेटा अनमोल सीढि़यों से उतर कर उसके घर में दाखिल हो गए और उसके पिता के साथ मारपीट करने लगे। वह अपने पिता को बचाने के लिए आगे आए तो हमलावरों ने उस पर भी हमला करके घायल कर दिया। पुलिस ने तजिदर कुमार के बयान पर सुरिदर पाल और उसके बेटे अनमोल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पानी की निकासी बंद करने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, गढ़शंकर: घर के पानी की निकासी बंद करने से रोकने पर मारपीट करने के मामले में थाना गढ़शंकर की पुलिस मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस को दिए बयान में कृष्ण कांत निवासी समुंदड़ा ने बताया कि वह पिछले करीब चालीस वर्ष से अपनी पुश्तैनी मकान में रह रहे हैं। कुछ समय पहले वह दूसरे घर में रहने चले गए तो उनके पड़ोसी नेत्रराणा ने उनके घर के सामने से पानी के गटर का ढक्कन लगाकर अंदर जाने का रास्ता बंद कर दिया। यही नहीं उनकी छत का पानी नीचे गिराने के लिए जो परनाला लगाया गया था उसको भी बंद कर दिया गया। जिसके कारण बारिश के मौसम में उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। इसे लेकर जब वह नेत्रराणा से शिकायत करने गए तो उसने गाली गलौच शुरू कर दिया। यही नहीं वहां से वापस आने के क्रम में नेत्रराणा ने अपने साथियों सहित मारपीट भी शुरु कर दी। पुलिस ने कृष्ण कांत के बयान पर आरोपी नेत्र राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी