अवैध शराब सहित कार चालक काबू

मेहटियाना पुलिस ने शनिवार देर शाम अवैध शराब सहित कार चालक को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 05:45 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 05:45 AM (IST)
अवैध शराब सहित कार चालक काबू
अवैध शराब सहित कार चालक काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : मेहटियाना पुलिस ने शनिवार देर शाम अवैध शराब सहित कार चालक को काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। उसकी पहचान दिलबाग सिंह वासी यू-इंक्लेव ऊना रोड के रूप में हुई है। एएसआइ ओंकार सिंह ने बताया कि वह टीम सहित भूंगरनी फुगलाना सड़क पर नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिग कर रहे थे। इस दौरान उक्त आरोपित की कार की तलाशी ली तो 16 पेटी अवैध शराब (192 बोतल) बरामद हुई।

12 बोतल अवैध शराब सहित स्कूटर चालक पकड़ा

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : सिटी पुलिस ने शनिवार रात स्कूटर चालक को 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। उसकी पहचान राजेश कुमार वासी इलाहाबाद के रूप में हुई है। एएसआइ नानक सिंह ने बताया कि वह टीम सहित पोस्ट आफिस के पास नाका लगाकर वाहनों की चेकिग कर रहा थे। इसी दौरान चर्च साइड से आ रहे स्कूटर पर व्यक्ति पीछे को जाने लगा जिस पर पुलिस ने उसे काबू करके स्कूटर की तलाशी ली तो डिग्गी से 12 बोतल अवैध शराब बरामद हुई।

नशीले पदार्थ व ड्रग मनी समेत तीन गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : टांडा पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों को नशीले पदार्थ व ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी टांडा बिक्रम सिंह ने बताया कि एएसआइ रशपाल सिंह की टीम की ओर से टांडा पुली पर सनी वासी चंडीगढ़ कालोनी से 65 ग्राम नशीला पदार्थ व 1 लाख 17 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद की। इसी तरह एसआइ हरप्रेम सिंह की टीम ने मिठुन वासी बिजली घर कालोनी और कुलजीत कौर वासी चंडीगढ़ कालोनी को 56 ग्राम नशीला पदार्थ और 23 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद समेत गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी