जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए शिविर लगाया

जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण यकीनी बनाने के उद्देश्य से डा. मनजीत कौर छावनी कलां व याशिक भाटिया ने गुरु रामदास लंगर सेवा सोसायटी के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 04:45 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 04:45 AM (IST)
जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए शिविर लगाया
जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण के लिए शिविर लगाया

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : जिले में 100 प्रतिशत टीकाकरण यकीनी बनाने के उद्देश्य से डा. मनजीत कौर छावनी कलां व याशिक भाटिया ने गुरु रामदास लंगर सेवा सोसायटी के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया। समाजसेवी परमजीत सिंह सचदेवा के मार्गदर्शन में कैंप में सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह घोतड़ा व जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग ने डाक्टरों की टीम को भेजा। सचदेवा ने कहा कि होशियारपुर को देश का पहला शत प्रतिशत टीकाकरण जिला बनाने के लिए शहर व गांव स्तर पर विशेष मुहिम चलाई गई है। इस दौरान डा. मनजीत कौर छावनी कलां व याशिक भाटिया ने टीकाकरण की पहली व दूसरी खुराक लेने संबंधी जानकारी दी। इस अवसर पर बाबा मनजीत सिंह यूएसए, सचिव बूटा सिंह, अमरिदर सिंह, गुरलियाकत सिंह, इंद्रजीत सिंह, एएमओ डा. मनदीप कौर रेहल, गुरकीरत, आंचल स्टाफ नर्स, गुरजीत, प्रभजोत मौजूद रहे।

कोरोना: दो मौतें, नौ नए केस

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : एक बार फिर कोरोना से मरने वाले मामलों में इजाफा हो गया। सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ मामले सामने आए। नए केसों में दो दूसरे जिलों के हैं। वहीं जिले में 2893 सैंपल लिए गए और पहले से लिए 2389 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 30,494 हो गई है। कोविड-19 के आज तक लिए गए कुल सैंपलों की संख्या 6,73,692 हो गई। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 6,43,968 सैंपल नेगेटिव, 2116 की रिपोर्ट का इंतजार व 946 इनवैलेड हैं। मौतों की संख्या 970 व एक्टिव केस 85 है जबकि ठीक होकर घर गए मरीजों की संख्या 29,437 है। जिले में लेवल-2 के मरीजों के लिए उपलब्ध 290 में से 274 बेड खाली हैं व लेवल तीन के लिए 35 में से 34 बेड खाली हैं। कोरोना से मरने वालों की पहचान पुरहीरां के रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति व बरान ब्लाक मंड पंडेर के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी