आशा किरण स्पेशल स्कूल व टीचर्स ट्रेनिग इंस्टीच्यूट में लगाया कैंप

आशा किरण स्पेशल स्कूल व टीचर्ज ट्रेनिग इंस्टीच्यूट में आशादीप स्कूल में कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:00 PM (IST)
आशा किरण स्पेशल स्कूल व टीचर्स ट्रेनिग इंस्टीच्यूट में लगाया कैंप
आशा किरण स्पेशल स्कूल व टीचर्स ट्रेनिग इंस्टीच्यूट में लगाया कैंप

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : आशा किरण स्पेशल स्कूल व टीचर्ज ट्रेनिग इंस्टीच्यूट में आशादीप वेलफेयर सोसायटी और पिंगलवाड़ा सोसायटी अमृतसर के सहयोग से समुदाय आधारित पुनर्वास कार्यक्रम के अंतर्गत कैंप लगाया। अंगहीन व्यक्तियों को एचकेएफओ, केएफओ, गर्दन की बेल्ट, स्पेलिंट आदि एड्स और उपकरण मुफ्त में वितरित किए गए। पिंगलवाड़ा सोसायटी डाक्टर अश्वनी कुमार और उनकी टीम का स्वागत मलकीत महेरू पूर्व प्रधान ने किया। कोर्स कोआर्डिनेटर बरिदर कुमार ने इस कैंप की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल, 2021 को इन बच्चों के उपकरण मापन और मूल्यांकन का कैंप लगाया गया था। यदि होशियारपुर जिले में किसी भी लाभार्थी को उपकरण की जरूरत है तो जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पिगलवाड़ा में भी आ सकते हैं और भविष्य में यदि एड्स व उपकरण की जरूरत पड़ने पर सबकी मदद के लिए तैयार रहें। तरणजीत सिंह सीए प्रधान आशादीप वेलफेयर सोसायटी ने पिगलवाड़ा टीम और सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया। पिगलवाड़ा टीम और डा. अश्वनी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसायटी के सचिव हरबंस सिंह, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, बंदना सिद्धू फिजियोथेरिपी कोआर्डीनेटर, वरिद्र कुमार, प्रि. शैली शर्मा, स्टाफ के सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी