कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने किया सीवरेज सिस्टम के मेन पंपिग स्टेशन का उद्याटन

कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने शनिवार को लगभग एक करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट पूरा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:32 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने किया सीवरेज सिस्टम के मेन पंपिग स्टेशन का उद्याटन
कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने किया सीवरेज सिस्टम के मेन पंपिग स्टेशन का उद्याटन

संवाद सहयोगी, गढ़दीवाला :

कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने शनिवार को लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए सीवरेज सिस्टम के मेन पंपिग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस सिस्टम से शहर में सीवरेज ब्लाकेज की समस्या से लोगों को राहत राहत मिलेगी। इस नए सिस्टम के साथ शहर के पुराने सीवरेज सिस्टम को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गढ़दीवाला पूरे शहर में लगभग 26 किलोमीटर तक सीवरेज की पाइप लाइन को बिछाया गया है। जिसका काम तकरीबन 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है और शेष रहते काम को जल्द ही पूरा करके इस सीवरेज को भी चालू करके लोगों के लिए समर्पित किया जाएगा। जिससे जिन वार्डों में आज तक सीवरेज नहीं डाला गया है उन वार्ड को भी इसकी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश के सर्वपक्षीय विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये खर्च करके शहरों और गांवों की नुहार बदलने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेंबर जोगिदर सिंह गिलजिया ने कहा कि आने वाले दिनों मे शहर में विकास कार्यो में तेजी लाकर गढ़दीवाला शहर को पूरे जिला में नंबर वन शहर बनाया जाएगा। जिसका खाका पूरी तरह से तैयार किया गया है। जिसके तहत शहर की तमाम चिरकाल से चली आ रही समस्याओं को हल किया जाएगा। जिसका काम जमीनी स्तर पर लोगों को कुछ ही दिनों में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मेंबर जोगिदर सिंह गिलजियां, डीएसपी टांडा राजकुमार, एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल, सीवरेज बोर्ड के एक्सियन पीडब्ल्यूडी मनजीत सिंह, ईओ कमलजिदर, एक्सियन आशीष राय, एसडीओ डीके भंडारी, एसडीओ सुशील बांसल, एक्सईएन जसवंत सिंह, दीपक पलियाल, जेई रविद्र सिंह, ब्लाक कांग्रेस प्रधान कैप्टन बहादुर सिंह, नगर कौंसिल प्रधान जसविदर सिंह जस्सा, बाईस प्रधान संदीप जैन, कांग्रेस के शहरी प्रधान सुदेश कुमार टोनी पार्षद सिरोज मिन्हास, पार्षद कमलजीत कौर, पार्षद हरविदर कुमार, पार्षद अनुराधा, पार्षद सुनीता चौधरी, पार्षद विदरपाल बिल्ला, पार्षद रेशम सिंह, हेड क्लर्क लखबीर सिंह लक्खी, अजीत कुमार घुक्का, करनाल सिंह कलसी, इकबाल सिंह कोकिला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी