कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने 13 लाख से बनी सड़क का उद्घाटन किया

विधानसभा हलका उड़मुड़ के गांवों में संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:25 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:25 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने 13 लाख से बनी सड़क का उद्घाटन किया
कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने 13 लाख से बनी सड़क का उद्घाटन किया

संवाद सहयोगी, टांडा उड़मुड़ : विधानसभा हलका उड़मुड़ के गांवों में संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं। इन विचारों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां ने गांव चौहाना में हुए समागम के दौरान किया। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मंजीत सिंह व सरपंच रंजीत सिंह विक्की भी उनके साथ मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री गिलजियां ने गांव में 13 लाख रुपये की लागत के साथ बनी सड़क का उद्घाटन किया। इसके बाद गिलजियां ने कहा कि उड़मुड़ विधानसभा क्षेत्र में अब तक 55 करोड़ रुपये की लागत के साथ 430 किलोमीटर सड़कों की रिपेयर की जा चुकी है और 42 किलोमीटर पर काम चल रहा है। इसके साथ ही नौ करोड़ की लागत के साथ 36 किलोमीटर सड़कें और बनाई जा रही हैं। 18 करोड़ रुपये की लागत के साथ 28 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है और एक करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से प्रेमपुर पुल बनाया जा रहा है। इस मौके पर सरपंच विक्की, निर्मल सिंह चौहान, सरबजीत सिंह, हरजिदर सिंह, प्रधान गुरुद्वारा कमेटी सुरजीत सिंह, सरदार सिंह, मनजीत सिंह, लखविदर सिंह, दीदार सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी