कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव अज्जोवाल की पंचायत को 10 लाख रुपये का चेक दिया

कैबिनेट मंत्री शाम अरोड़ा ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:55 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव अज्जोवाल की पंचायत को 10 लाख रुपये का चेक दिया
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने गांव अज्जोवाल की पंचायत को 10 लाख रुपये का चेक दिया

जेएनएन, होशियारपुर

कैबिनेट मंत्री शाम अरोड़ा ने कहा कि शहरों के साथ-साथ गांवों में भी लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शहर की तर्ज पर गांवों में हर सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। वह गांव अज्जोवाल की पंचायत को गांव में अलग-अलग विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपये का चेक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए पहले भी काफी ग्रांटें दी गई हैं और आने वाले समय में गांव में और भी विकास कार्य करवाए जाएंगे। गांवों में नौजवानों के लिए खेल स्टेडियम बनाए गए हैं, वहीं उन्हें रोजगार के अवसर भी दिलाए जा रहे हैं। लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी है, तभी योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। सरकार द्वारा गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। गांव के लोगों को सुविधाओं की ओर कैप्टन सरकार द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है। लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

कोविड-19 के चलते सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें और शारीरिक दूरी बनाएं रखे, मास्क पहने व समय-समय पर सैनिटाइजर का प्रयोग जरुर करें। इस मौके पर सरपंच सतिदर सिंह, राजन शर्मा, मोहिदर काका, ज्ञान सिंह, जोगिदर सिंह, मोहिदर सिंह, बिदू शर्मा, जसबीर सिंह, गुरदयाल सिंह, यशपाल ठाकुर, राम लुभाया, शिव कुमार, पंकज शंर्मा, परविदर सिंह, तरलोक सिंह, कुलदीप आदि के अलावा अन्य गांव वासी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी