दो विधायक पुत्रों को नौकरी देकर कैप्टन ने पूरा कर लिया घर-घर नौकरी का वादा : तीक्ष्ण सूद

कैप्टन अमरिदर सिंह ने 2017 से चुनावों के पूर्व घर-घर नौकरी देने का वादा किया था। युवा वर्ग ने उनके झांसे में आकर भारी बहुमत से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बना दी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:53 PM (IST)
दो विधायक पुत्रों को नौकरी देकर कैप्टन ने पूरा कर लिया घर-घर नौकरी का वादा : तीक्ष्ण सूद
दो विधायक पुत्रों को नौकरी देकर कैप्टन ने पूरा कर लिया घर-घर नौकरी का वादा : तीक्ष्ण सूद

जागरण टीम, होशियारपुर :

कैप्टन अमरिदर सिंह ने 2017 से चुनावों के पूर्व घर-घर नौकरी देने का वादा किया था। युवा वर्ग ने उनके झांसे में आकर भारी बहुमत से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बना दी। पिछले चार सालों से बेरोजगार युवा नौकरी की राह देख रहे हैं, उन्हें ना तो नौकरियां मिली और ना ही सरकार के वायदे के अनुसार बेरोजगारी भत्ता दिया गया,उल्टा बेरोजगार नौजवानों को नौकरी मांगने पर कई बार लाठियां खानी पड़ी। उक्त विचार पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गत दिवस हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में गैर कानूनी तथा असंवैधानिक ढंग से दो कांग्रेसी एमएलए पुत्रों को सरकारी नौकरियां देखकर अफसर नियुक्त करने पर कैबिनेट द्वारा लगाई गई मोहर से ऐसे लगता है कि सरकार दो विधायक पुत्रों को नौकरियां देकर घर-घर नौकरी देने का वादा पूरा करना मान रही है। सूद ने कहा कि सरकार का यह कदम गैरकानूनी तथा असंवैधानिक है क्योंकि तरस के आधार पर नौकरी सिर्फ पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत पहुंचाने के लिए दी जाती है, न कि ऐसी नौकरियां 34 साल के बाद देना सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने अपनी कुर्सी तथा सरकार बचाने के लिए अपने अति संपन्न विधायकों के पुत्रों को नौकरियां देकर कानून के साथ-साथ नैतिकता का भी दिवाला निकाल दिया है।

chat bot
आपका साथी