पेट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में केंद्र व पंजाब सरकार का पुतला जलाया

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जिला प्रधान संदीप सैनी की अध्यक्षता में पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में शहर में रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:00 AM (IST)
पेट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में केंद्र व पंजाब सरकार का पुतला जलाया
पेट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में केंद्र व पंजाब सरकार का पुतला जलाया

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : आम आदमी पार्टी ने बुधवार को जिला प्रधान संदीप सैनी की अध्यक्षता में पेट्रोल डीजल व गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में शहर में रोष मार्च निकाला। इसके बाद केंद्र एवं पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया। संदीप सैनी ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार की नीतियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। देश में पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों ने जनमानस का जीवन आर्थिक कठिनाइयों में डाल दिया है। यही कारण है कि हर क्षेत्र में महंगाई का सांप फन फैलाए जनता को डस रहा है। मगर, दुख की बात है कि न तो केंद्र सरकार और न ही पंजाब सरकार जनता के हितों की रखवाली के लिए कुछ कर रही है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे के सिर पर तेल उत्पादन के बढ़ रहे दामो का ठीकरा फोड़ने के बजाय केंद्र और पंजाब सरकार को अपने अपने टैक्सों में कटौती करके राहत देनी चाहिए। हैरानी की बात है कि एक दूसरे की सरकारों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले भाजपा-कांग्रेस नेता बढ़ रही महंगाई पर चुप हैं। देश दुनिया के विकसित देशों की श्रेणी में पिछड़ता जा रहा है जो गंभीर संकट की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार महंगाई पर काबू करते हुए जनता को सुख की सास लेने दे अन्यथा जनता सरकारों तक को पलटने में देरी नहीं लगाएगी। इस अवसर पर राजेश जसवाल, पार्षद कुलविदर सिंह नीटा, अजय वर्मा, करमजीत कौर, जिला सचिव नवजोत कौर, ज्योति, सतवंत सिंह, रंजीत सिंह, अजैब सिंह, विजय कुमार, कुलविदर कौर, बलबीर कौर, हरजिदर कौर, बिट्टू चोपड़ा, जय राम, गुरमेल सिंह सैनी, हरेंद्र कुमार सैनी, हरपाल लाडा, जसपाल सिंह सैनी, अमित सैनी, गुरप्रीत सिंह सैनी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी