किसी फरिश्ते से कम नहीं रक्तदानी: नीति तलवाड़

आज पूरा शहर डेंगू के प्रकोप से दुखी है प्रशासन की तरफ से लगातार काम किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 03:37 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 10:16 PM (IST)
किसी फरिश्ते से कम नहीं रक्तदानी: नीति तलवाड़
किसी फरिश्ते से कम नहीं रक्तदानी: नीति तलवाड़

जागरण टीम, होशियारपुर : आज पूरा शहर डेंगू के प्रकोप से दुखी है, प्रशासन की तरफ से पूरे संसाधन न होने के कारण लोग परेशान हो रहे हैं ऐसे में लोगों को खून की कमी न आए इसके लिए कुछ लोग दिन रात लगे हुए हैं और यह लोग किसी फरिश्ते से कम नहीं है। उपरोक्त शब्द भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीति तलवार ने दिन-रात लोगों की सेवा में लगे खून दानियों को सम्मानित करते हुए कहे।

नीति तलवाड़ ने कहा कि डेंगू ने हर तरफ पैर पसारे हुए हैं और समय पर लोगों को प्लेटलेट्स न मिले तो नतीजे खतरनाक हो सकते हैं, इसके लिए निजी ब्लड बैंक वह प्लेटलेट्स का प्रबंध करने वाली संस्थाएं भगवान का दूसरा रूप बन लोगों का जीवन बचाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज यहां परिवार के सदस्य खून दान देने से परहेज करते हैं ऐसे में यह लोग बिना किसी भेदभाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छाई जीवित रहे, इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का फर्ज बनता है कि बिना स्वार्थ के जो लोग सेवा कार्य कर रहे हैं उन्हें समय-समय पर प्रोत्साहित जरूर करें। इस मौके पर नीति तलवाड़ व उनके साथियों ने खून दान को समर्पित राकेश सहारन, सुमित गुप्ता व अन्य रक्तदानियों का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में यूथ डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ दिलबाग सिंह बागी ने भी अपने विचार रखे। लोगों ने कहा कि रक्तदान के लिए युवाओं को हमेशा आगे आना चाहिए, क्योंकि इसका कोई प्राकृतिक स्रोत नही हैं।

chat bot
आपका साथी