ब्लाक मेंटर सेवा सिंह ने एनएएस परीक्षा की जानकारी दी

नेशनल अचीवमेंट परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार कमी न रहे इसके लिए अधिकारियों से लेकर शिक्षकों तक ने अपना पूरा ध्यान एनएएस की परीक्षा पर लगाया हुआ है। विद्यार्थियों की तैयारी बेहतर करवाने के लिए शिक्षा विभाग एक-एक बच्चे को स्टडी मेटेरियल मुहैया करवा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:48 PM (IST)
ब्लाक मेंटर सेवा सिंह ने एनएएस परीक्षा की जानकारी दी
ब्लाक मेंटर सेवा सिंह ने एनएएस परीक्षा की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : नेशनल अचीवमेंट परीक्षा की तैयारी में किसी प्रकार कमी न रहे इसके लिए अधिकारियों से लेकर शिक्षकों तक ने अपना पूरा ध्यान एनएएस की परीक्षा पर लगाया हुआ है। विद्यार्थियों की तैयारी बेहतर करवाने के लिए शिक्षा विभाग एक-एक बच्चे को स्टडी मेटेरियल मुहैया करवा रही है। इसी श्रृंखला के तहत ब्लाक मेंटर सेवा सिंह ने सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर का दौरा कर अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट परीक्षा के संबंध में नवीनतम जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में तीसरी, पांचवी, आठवीं और दसवीं के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। विद्यार्थियों की तैयारी बेहतर करवाने के लिए शिक्षा विभाग एक-एक बच्चे को स्टडी मेटेरियल मुहैया करवा रहा है, ताकि उसकी मदद से विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ अधिकाधिक तैयारी कर सके। इन अभ्यास के जरिए शिक्षक विद्यार्थियों की कमियों को भी देख सकेंगे। शिक्षकों को भी एनएएस की परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का कोई संशय या सवाल बाकी ना रहे, इसके लिए शिक्षा विभाग ने उनकी सहायता के लिए सैंपल प्रश्न पत्र तैयार किए हैं। जो पूरी तरह से एनएएस की परीक्षा के पैटर्न पर ही आधारित हैं। इन प्रश्न पत्रों की मदद से शिक्षक विद्यार्थियों की तैयारी के साथ साथ उन्हें प्रश्न पत्रों का फार्मेट भी बताकर जागरूक कर रहे है, ताकि जब एनएएस की परीक्षा शुरू हो और विद्यार्थियों के हाथों में प्रश्नपत्र आए तो उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा एनएएस की परीक्षा में प्रत्येक विद्यार्थी शामिल हो, इसके लिए शिक्षकों ने अभिभावकों का भी सहयोग मांगा है। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका परमजीत कौर, रजनीश कुमार गुलियानी, गुरमेल सिंह, दलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी