शमशान भूमि में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

-तीक्ष्ण सूद बोले इनकी बदौलत सैकड़ों कोरोना ग्रस्त शवों का हुआ दाह-संस्कार हुआ संभव जागरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:22 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:22 PM (IST)
शमशान भूमि में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
शमशान भूमि में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

-तीक्ष्ण सूद बोले, इनकी बदौलत सैकड़ों कोरोना ग्रस्त शवों का हुआ दाह-संस्कार हुआ संभव

जागरण टीम, होशियारपुर : भारत भर में 21 अक्टूबर को कोरोना टीकाकरण के 100 करोड़ लक्ष्य पार होने के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने हरियाना रोड शिवपुरी होशियारपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद की अगुआई में मास्टर विजय कुमार व उनकी टीम के अन्य सदस्य जिन्होंने कोरोना काल में अनेक कोरोना ग्रस्त शवों का संस्कार करवाया, को सम्मानित किया। इस मौके पर विजय कुमार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा अब तक 800 से अधिक कोरोना ग्रस्त शवों का संस्कार करवाया जा चुका है। बहुत से केस ऐसे भी देखने को मिले जिनके सगे संबंधियों ने शव के पास तक जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। संस्कार के लिए उस शव को छूना तो दूसरी बात रही। ऐसे आपदा के समय में उनकी टीम ने पूरे विधि विधान से हर धर्म लोगों का संस्कार बिना किसी लालच व डर के करवाया। सूद ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी से जान बचाने के लिए तैयार की गई योजनाएं ऐसे ही निस्वार्थ व कर्मशील लोगों की बदौलत अपने मुकाम तक पहुंच सकी। समाज ऐसे कोरोना योद्धाओं का सदा आभारी रहेगा। इन सभी कोरोना योद्धाओं को पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया व जर्सियां भी भेंट की गई। इस मौके पर भाजपा नेता विनोद परमार, सुरिदर पाल भट्टी, अश्वनी गैंद, करण कपूर, शिव कुमार काकू, विपुल वालिया, अनिल जैन के अतिरिक्त प. शक्ति कुमार शर्मा, हरबंस लाल, सुखदेव, रवी, लवली, दविदर अटवाल, बिमल कुमार, सोनू आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी