मानसिक संतुलन खो चुके हैं भाजपाई : परमार

मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है बीजेपी वालों का परमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 11:12 PM (IST)
मानसिक संतुलन खो चुके हैं भाजपाई : परमार
मानसिक संतुलन खो चुके हैं भाजपाई : परमार

जागरण टीम, होशियारपुर : जहां एक और कैबिनेट मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा होशियारपुर के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर होशियारपुर वासियों के लिए कई अहम विकास योजनाएं लेकर आ रहे है. वहीं दूसरी तरफ भाजपाइयों को शहर का इतनी तेजी से हो रहा विकास हजम नहीं हो रहा। वह युद्धस्तर पर हो रहे होशियारपुर शहर के विकास व पिछले लंबे समय से अधर में लटकी समस्याओं का हल देख घबरा रहे हैं। चूंकि यदि इसी तरह काम चलता रहा तो आगामी चुनावों में उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं रहेगा। और इसीलिए अब वह उल्टे सीधे बयान दे रहे है, जोकि उनकी शहर के लिए तंग मानसिकता को दर्शाता है। वहीं अब सुंदर शाम अरोड़ा से हर क्षेत्र में बुरी तरह पराजित हुए भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद दो बार विधान सभा चुनाव में पटखनी खाकर तथा नगर निगम में भाजपा का सुपड़ा साफ करवा कर अब हार नहीं पचा पा रहे। अपना मानसिक संतुलन खो चुके है. इसी लिए भाजपा नेता पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद बिन सिर पैर के मुद्दे उठा कर घटिया मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उक्त विचार कांग्रेस नेता राजिदर सिंह परमार ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए व्यक्त किए। परमार ने कहा कि कुछ दिन पहले तीक्ष्ण सूद होशियारपुर में लाहौर जैसी स्ट्रीट फूड में लुत्फ उठाने के ताने मार रहे थे अब अगर उद्योग मंत्री ने लाहौर शहर की तर्ज पर एक सुंदर स्ट्रीट फूड एरिया का निर्माण करने का ऐलान से अगर अब शहर वासियों को लजीज खाना खाने को मिलने वाला है तो अब तीक्ष्ण सूद उस पर सवालिया निशान लगा कर गंदी राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं। परमार ने कहा कि हां अगर शहरवासियों ने कभी भी धोबी घाट भंगी चो पर पुल निर्माण की मांग की तो उद्योग मंत्री भंगी चो पर पुल निर्माण कार्य करवाने में हर संभव प्रयास करेंगें। परमार ने कहा कि होशियारपुर निवासी भाजपाइयों को बुरी तरह नकार चुके है. इसलिए इन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए इसी में इनकी भलाई है। इस मौके उनके साथ पार्षद अशोक मेहरा,पार्षद मुकेश मल्ल, बलविद्र बिल्लू व राम लुभाया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी