निजी अस्पतालों में भी जन्म व मौत के सर्टिफिकेट मिल रहे

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से लोगों की सुविधा के लिए प्राइवेट अस्पतालों में भी जन्म व मौत के सर्टिफिकेट जारी करने को दी गई मंजूरी के बाद होशियारपुर नगर निगम की सीमा के अंदर आते निजी अस्पतालों में अब तक 576 सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:24 AM (IST)
निजी अस्पतालों में भी जन्म व मौत के सर्टिफिकेट मिल रहे
निजी अस्पतालों में भी जन्म व मौत के सर्टिफिकेट मिल रहे

हाईलाइट्स

- होशियारपुर के 29 प्राइवेट अस्पतालों से अब तक 576 सर्टिफिकेट हो चुके हैं जारी: डीसी

- नगर निगम के बाद दूसरे पड़ाव में नगर कौंसिलों, नगर पंचायतों के प्राइवेट अस्पतालों में भी शुरू होगी सुविधा जागरण टीम, होशियारपुर : स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से लोगों की सुविधा के लिए प्राइवेट अस्पतालों में भी जन्म व मौत के सर्टिफिकेट जारी करने को दी गई मंजूरी के बाद होशियारपुर नगर निगम की सीमा के अंदर आते निजी अस्पतालों में अब तक 576 सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। डीसी अपनीत रियात ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से तैयार किए साफ्टवेयर के माध्यम से होशियारपुर के शहरी क्षेत्र के निजी अस्पतालों में जन्म व मौत की आनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आनलाइन पोर्टल में अस्पतालों की ओर से लोकल रजिस्ट्रार को सूचना भेजने के बाद आवेदकों को जरूरी सर्टिफिकेट बहुत ही कम समय में प्रदान कर दिया जाता है। पहले पड़ाव में यह सेवा जिला स्तर पर शहरी क्षेत्र में स्थापित स्वास्थ्य संस्थाओं में शुरू की गई है व अगले चरण में जिले की नगर कौंसिलों व नगर पंचायतों की सीमा के अंदर स्थापित प्राइवेट अस्पतालों में भी यह सुविधा शुरू की जा रही है। होशियारपुर शहर के 29 प्राइवेट अस्पतालों में एक मई से शुरू सुविधा संबंधी डीसी ने बताया कि आनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद अब तक इन अस्पतालों की ओर से 370 जन्म व 206 मौत के सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन की ओर से प्रशासनिक सुधारों के अंतर्गत इस प्रयास के माध्यम से बिना किसी परेशानी व कम से कम समय में सर्टिफिकेट जारी करना यकीनी बनाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी