बीना कौशल ने की आम आदमी पार्टी में वापसी

आम आदमी पार्टी ने अपनी संयुक्त सचिव बीना कौशल को घर वापसी करवाकर कांग्रेस के नहले पर दहला मारा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:42 AM (IST)
बीना कौशल ने की आम आदमी पार्टी में वापसी
बीना कौशल ने की आम आदमी पार्टी में वापसी

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : आम आदमी पार्टी ने अपनी संयुक्त सचिव बीना कौशल को घर वापसी करवाकर कांग्रेस के नहले पर दहला मारा है। बीना कौशल का कहना है कि वह कैबिनेट मंत्री के पास किसी कार्य के संबंध में गई थी व उस दौरान गुमराह करके उन्हें कांग्रेस में शामिल करने की खबरों को वायरल कर दिया गया। जबकि वह आम आदमी पार्टी की सच्ची सिपाही के तौर पर कार्य कर रही हैं और करती रहेंगी। आम आदमी पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश संयुक्त सचिव व हलका इंचार्ज पार्षद ब्रह्मशंकर जिंपा ने कहा कि पार्टी का हर वालंटियर पूरी तरह से वफादार है। कांग्रेस के सत्ताधारी नेता साजिशन वालंटियरों को कांग्रेस में शामिल करने की घोषणाएं करते रहते हैं, लेकिन यह भी सत्य है कि समय आने पर वह सभी आप में लौट आएंगे। बीना कौशल बहुत ही मेहनती व जूझारु महिला हैं और आम आदमी पार्टी की मजबूती में इनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने कहा कि राजनेता सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल करके पार्टी के कार्यकर्ताओं को डरा धमकाकर कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं जिसका जवाब आने वाले दिन में खुद जनता देगी। प्रदेश संयुक्त सचिव हरमिदर सिंह बख्शी ने कहा कि बीना कौशल ने कांग्रेस में शामिल होने संबंधी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है व यह संदेश दिया है कि आप के कार्यकर्ता पार्टी के ही हैं और इन्हें पार्टी की जड़ों से कोई अलग नहीं कर सकता। इस मौके जिला प्रधान दिलीप ओहरी, मोहन लाल, करमजीत कौर, मनदीप कौर, संतोष सैनी, बलदीप कौर, मनजोत, सतवंत सियान, एडवोकेट अमरजोत, एडवोकेट विशाल नंदा, पार्षद जसपाल चेची व खुशी राम धीमान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी