अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान थे भाई कन्हैया: खन्ना

भाई कन्हैया जी की पुण्यतिथि पर भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर खन्ना ने कहा कि भाई कन्हैया जी सेवा के पुंज थे। वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह निष्ठावान थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:32 PM (IST)
अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान थे भाई कन्हैया: खन्ना
अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान थे भाई कन्हैया: खन्ना

जागरण टीम, होशियारपुर: भाई कन्हैया जी की पुण्यतिथि पर भाजपा हिमाचल प्रदेश प्रभारी व पंजाब के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर खन्ना ने कहा कि भाई कन्हैया जी सेवा के पुंज थे। वे अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह निष्ठावान थे। वे गुरु तेग बहादुर के शिष्य थे व बाद में गुरु गोविंद सिंह जी की सेवा में भी रहे। 1704 के युद्ध में गुरू गोबिद सिंह जी ने उनको युद्ध में घायल सैनिकों को पानी पिलाने का काम सौंपा था। भाई कन्हैया जी ने मानवता का पालन करते हुए निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया जिसके चलते उन्होंने अपने घायल सैनिकों के साथ साथ विपक्षी सेना के घायल सैनिकों को भी पानी पिलाया। इस संबंधी जब उनकी शिकायत गुरु साहिब को की गई, जिसपर गुरू साहिब ने उनसे विपक्षी सेना के घायलों को पानी पिलाने का कारण पूछा तो भाई कन्हैया जी ने यह उत्तर दिया कि मुझे तो सभी में गुरु की छवि ही नजर आती है। भाई कन्हैया जी के इस उत्तर पर गुरु साहिब ने उनकी सेवा घायलों को मरहम लगाने के लिए लगाई। भाई कन्हैया जी के जीवन से मिली शिक्षाओं को अगर हम अपने जीवन में उतार लें तो निसंदेह यह पृथ्वी हमें स्वर्ग लगेगी और कोई भी मनुष्य बेगाना नहीं लगेगा। दुनिया से पाप व विकारों का खात्मा हो जाएगा तथा मानव जाति एक सफल तथा खुशहाल जीवन जीने में सक्षम हो सकेगी। इस मौके पर खन्ना ने भाई कन्हैया जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। लोगों को उनके जीवन से शिक्षाएं लेकर सुखमयी जीवन जीने का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी