सत्य से परिचित करवाती है भागवत कथा : मुकेश मोहन शास्त्री

शक्ति दुर्गा मंदिर नजदीक गजानन चौक में महंत रमेश दास जी की अध्यक्षता में एवं सुश्री देवा जी के पावन सान्निध्य में भागवत कथा चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 04:07 PM (IST)
सत्य से परिचित करवाती है भागवत कथा : मुकेश मोहन शास्त्री
सत्य से परिचित करवाती है भागवत कथा : मुकेश मोहन शास्त्री

संवाद सहयोगी, दातारपुर : शक्ति दुर्गा मंदिर नजदीक गजानन चौक में महंत रमेश दास जी की अध्यक्षता में एवं सुश्री देवा जी के पावन सान्निध्य में भागवत कथा चल रही है। इसमें मंगलवार को मंगलाचरण के बाद कथा प्रवक्ता मुकेश मोहन शास्त्री ने प्रवचन करते हुए कहा कि भागवत कथा कल्प वृक्ष की तरह है, यह हमें सत्य से परिचय करवाती है। कलयुग में तो श्रीमद्भागवत कथा की अत्यंत आवश्यकता है। क्योंकि मृत्यु जैसे सत्य से हमें यही अवगत कराती है। कथा की सार्थकता तब ही सिद्ध होती है, जब इसे हम जीवन में निरंतर हरि स्मरण करते हुए आनंदमय, मंगलमय बनाकर आत्म कल्याण करें। अन्यथा यह कथा केवल मनोरंजन के रस तक ही सीमित रह जाएगी। उन्होंने कहा कि कथा से मन का शुद्धिकरण होता है, संशय दूर होता है, शांति और मुक्ति मिलती है। इसलिए सद्गुरु की पहचान कर अनुकरण एवं निरंतर हरि सुमिरण व भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है। सत्संग से मनुष्य भगवान की शरण में पहुंचता है, वरना वह इस संसार में आकर मोहमाया के चक्कर में पड़ जाता है। इसीलिए मनुष्य को समय निकालकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। इस अवसर पर गणेशोत्सव कमेटी के प्रधान बाबी कौशल, कुलदीप शारदा, ध्यान सिंह, नरेश कुमार, सुखदेव, अश्वनी कुमार, प्रेम चंद, जवाहर लाल, अनुराग, सोनू, नीरज, सुमेश, बंटी, सौरव, सुनीता देवी, सुषमा, वीना, मीनाक्षी सहित अन्य भक्तजन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी