सावधान हो जाएं, फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

कोरोना की होशियारपुर में शुरुआत गढ़शंकर के गांव मोरांवाली से हुई थी। इसके बाद लगातार केस सामने आने लगे। मामलों की बढ़ रही रफ्तार ने कंट्रोल में रहे आंकड़े के ग्राफ को बिगाड़ दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 07:00 AM (IST)
सावधान हो जाएं, फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
सावधान हो जाएं, फिर बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

जागरण संवाददाता, होशियारपुर : कोरोना की होशियारपुर में शुरुआत गढ़शंकर के गांव मोरांवाली से हुई थी। इसके बाद लगातार केस सामने आने लगे। मामलों की बढ़ रही रफ्तार ने कंट्रोल में रहे आंकड़े के ग्राफ को बिगाड़ दिया है। सोमवार को गढ़शंकर के गांव धमाई को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तबदील किया गया है। इसके चलते जहां स्वास्थ्य विभाग परेशान है वहीं जिला प्रशासन भी सकते में हैं। कोरोना पर कंट्रोल करने के चलते मीटिगों का दौर शुरू हो गया है और दोबारा रणनीति बनाई जा रही है। कुछ दिन से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ी है। इसी तरह मौतों का आंकड़े में भी इजाफा हो रहा है। बढ़ रहे मामलों में ज्यादा केस ग्रामीण इलाकों के हैं। आंकड़ों के हिसाब से हर रोज पाजिटिव केसों में आधे से ज्यादा गांवों से संबंधित हैं। मंगलवार को 18 में छह शहर व 12 मामले ग्रामीण इलाकों से आएहैं। वहीं मरने वालों में भी ज्यादातर लोग ग्रामीण हैं। सबसे अधिक चिता का विषय है कि 60 से ऊपर की आयु के बुजुर्गो की मौत हो रही है। महामारी को रोकने के लिए एडीसी अमित कुमार पंचाल ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मीटिग की व कोविड की स्थिति का जायजा लिया और बढ़ रहे केसों को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी किए। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमित कुमार पांचाल की उपस्थिति में कोविड सैंपलिग, वैक्सीनेशन के कार्य की समीक्षा की गई। कांटेक्ट ट्रेसिग में तेजी लाने पर जोर

मीटिग के दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपलिग बढ़ाने के साथ-साथ कांटेक्ट ट्रेसिग में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। कोविड के फैलाव को रोकने के लिए मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान व सौ प्रतिशत टेस्टिंग बहुत जरूरी है। एडीसी ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सावधानियां अपनाएं। जिला वासियों को शारीरिक दूरी अपनाने, मास्क पहनने व समय-समय पर हाथ धोने की अपील की। इस दौरान उन्होंने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज रखने की बात भी कही। मीटिग में सिविल सर्जन डा. रंजीत सिंह घोतरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा गर्ग, एसएमओ डा. जसविदर सिंह, डा. सैलेश मौजूद रहे। हर रोज एक मरीज की हो रही मौत

25 दिन में 293 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं और 24 लोग दम तोड़ चुके हैं। औसतन 15 लोग हर रोज पाजिटिव हो रहे हैं और हर दिन एक से दो लोग दम तोड़ रहे हैं। यदि अभी भी न संभले तो हालात घातक हो जाएंगे। जिले में कुल पाजिटिव मामले 8341 हो चुके हैं। कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले 1533 लोगों के नए सैंपल लिए गए। इससे पहले 869 सेंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल सैंपलों की संख्या 2,98,310 हो गई है। लैब से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 2,89,323 सैंपल नेगेटिव, जबकि 2350 सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। 187 सैंपल इनवैलड है। मरने वालों की संख्या 358 हो चुकी है। एक्टिव केस 188 है जबकि ठीक होकर घर गए लोग 7911 है। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि सलेमपुर के 83 वर्षीय व्यक्ति की मौत निजी अस्पताल जालंधर में हुई है। पुलिस भी मैदान में, मास्क नहीं तो होगी कार्रवाई

कोरोना के बढ़ रहे केसों को लेकर पुलिस भी हरकत में आई है और एसएसपी होशियारपुर नवजोत सिंह माहल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाएं। उन्होंने कहा कि मास्क न लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह पहले चालान किए जा रहे थे, वह फिर शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिस तरह वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलाते सीट बेल्ट लगानी जरूरी है उसी तरह कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क जरूरी है। गाइडलाइन का पालन करने में गंभीर नहीं लोग

अनलाक के बाद लोग बेफ्रिक हो गए हैं। कोई भी गाइडलाइन का पालन करने तैयार नहीं हैं। चाहे कहीं भी नजर दौड़ाई जाए तो गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी दिख जाती हैं। सड़कों, बाजारों में इका दुक्का लोग ही मास्क पहने दिखाई देंगे। मार्केट में हद से अधिक भीड़ दिखाई दे रही है। लोग भीड़भाड़ में जाने से परहेज नहीं कर रहे। यानी यह कहना गलत नहीं है कि लोग कोरोना संबंधी जारी गाइडलाइन को मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। फिर चाहे कोई भी अधिकारी, कोई भी विभाग लाख जागरूकता के लिए गाइडलाइन जारी करे। यह बात भी तय है कि यदि लोग नहीं संभले तो हालात बद से बदतर होने में समय नहीं लगेगा।

chat bot
आपका साथी