सरकारी सीसे स्कूल चौहाल से जागरूकता वैन रवाना

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के स्टाफ सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिसिपल शैलेंद्र ठाकुर व प्रिसिपल रविदर कौर के निर्देशानुसार जागरूकता वैन को प्रचार के लिए रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 04:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:35 AM (IST)
सरकारी सीसे स्कूल चौहाल से जागरूकता वैन रवाना
सरकारी सीसे स्कूल चौहाल से जागरूकता वैन रवाना

हाईलाइट्स

- विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए पहल

- शैक्षणिक व सांस्कृतिक मुकाबलों में स्कूल का शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के स्टाफ सदस्यों ने जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, जिला शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज प्रिसिपल शैलेंद्र ठाकुर व प्रिसिपल रविदर कौर के निर्देशानुसार जागरूकता वैन को प्रचार के लिए रवाना किया। सरपंच बलविदर कुमार भट्टी व जसवंत सिंह ने वैन को रवाना करते कहा कि गांव का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाए हुए है। स्कूल ने शैक्षणिक व सांस्कृतिक मुकाबलों में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। 11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आ‌र्ट्स के साथ-साथ साइंस की पढ़ाई भी करवाई जाती है। यहां बढि़या साइंस लैब्स भी है, इसके अलावा लाइब्रेरी का भी प्रबंध है। क्लास रूम में प्रोजेक्टर भी लगाए गए हैं ताकि बच्चों को आधुनिक तरीके से भी पढ़ाया जा सके । इतना ही नहीं, कई वोकेशनल सब्जेक्ट भी शुरू हैं। इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर लैब बनाई गई है। स्कूल का स्टाफ भी बहुत मेहनती है। स्कूल के काम के लिए जिस भी चीज की जरूरत होगी, उसे पंचायत पहल के आधार पर पूरी करवाएगी। इस मौके पर रजनी, संदीप कुमार सूद, बलविदर कौर, अशोक कालिया, लवजिदर सिंह, पूनम विरदी, नरेश वशिष्ठ, सुनील कुमार, अवतार सिंह, राजीव कुमार, बलबीर कुमार, राजकुमार, हिमांशु शर्मा, मनजिदर कौर, परविदर कौर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी