जिला रेड क्रास सोसायटी को 62 आक्सीमीटर सौंपे

आशादीप वेलफेयर सोसायटी व एनआरआइ संदीप सोनी की ने अपने सामाजिक कार्यो के तहत आक्सीमीटर बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:23 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:23 PM (IST)
जिला रेड क्रास सोसायटी को 62 आक्सीमीटर सौंपे
जिला रेड क्रास सोसायटी को 62 आक्सीमीटर सौंपे

जागरण टीम, होशियारपुर : आशादीप वेलफेयर सोसायटी व एनआरआइ संदीप सोनी की ने अपने सामाजिक जिम्मेदारियां निभाते हुए जिला रेडक्रास सोसायटी को 62 पल्स आक्सीमीटर भेंट किए गए। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) अमित कुमार पांचाल को यह सामग्री भेंट करते हुए सोसायटी के सदस्य तरनजीत सिंह, इंजीनियर मलकीयत सिंह महेडू, परमजीत सिंह सचदेवा, हरबंश सिंह, राममूर्ति शर्मा ने कहा कि वे भविष्य में भी सोसायटी को इसी तरह सहयोग देते रहेंगे। इस दौरान आशादीप वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेलां की इमारत जिसमें 30 कमरे व 50 बैड है5 को, कोविड के मरीजों के प्रयोग के लिए पेशकश की। एडीसी अमित कुमार पांचाल ने आशादीप सोसायटी व अन्य दानी सज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ओर से की गई सहायता से जिला रेडक्रास जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि कोविड के मुश्किल दौर में उनकी ओर से दिए गए आक्सीमीटर कोविड पाजिटिव मरीजों के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा।

chat bot
आपका साथी