जय बाबा पीर खजूर वाले की याद में करवाया छिज मेला

युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी शक्ति की पहचान बनाए रखने के लिए करवाया मेला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 03:19 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 03:19 PM (IST)
जय बाबा पीर खजूर वाले की याद में करवाया छिज मेला
जय बाबा पीर खजूर वाले की याद में करवाया छिज मेला

संवाद सहयोगी, मुकेरियां : युवाओं को नशे से दूर रखने व उनकी शक्ति की पहचान बनाए रखने के लिए ग्रामीण स्तर पर छिज मेले करवाए जाते हैं। जिसके चलते गांव कोलिया 258 में जय बाबा पीर खजूर वाले की याद में समूह ग्राम पंचायत, नौजवान सभा व एनआरआई के सहयोग से चौथा वार्षिक छिज मेला करवाया गया। जिसमें करीब 150 पहलवानों ने भाग लिया और अपनी कुश्ती के जौहर दिखाए। बड़ी माली की कुश्ती पर जीतने वाले को 15000 ईनाम एवं हारने वाले पहलवान के लिए 10000 ईनाम रखा गया। माली की कुश्ती रिंकू सवार एवं बाबा अटारी अमृतसर के मध्य हुई, जो बराबरी पर रही छिज मेले में मुख्य मेहमान के रूप में हलका विधायक इंदु बाला उपस्थित हुए उन्होंने करवा यार है खेल मेलों की सराहना की और युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने इस मौके गांव की ग्राउंड के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर एडवोकेट सब्यसाची, सरपंच प्रदीप कुमार गोल्डी तगड़ कलां, मास्टर सेवा सिंह पार्षद, सरपंच अश्वनी कुमार, डा. हरविद्र सिंह सीटू, मनमोहन लाल शर्मा, बलजिदर राणा चमन लाल, बलविदर सिंह, आसा सिंह कोलियां, सरपंच पुरुषोत्तम सिंह पुरीका, जतिदर सिंह, अवतार, जौली, गोपी हरजीत सिंह, अमन कौर के अतिरिक्त भारी संख्या में गांव निवासी व क्षेत्र निवासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी