डिवाइन वैली में अमृतम वेलनेस रिट्रीट का आगाज

अमृतम डिवाइन वैली में चार दिवसीय सोनालिका अमृतम वेलनेस रिट्रीट का आगाज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 05:43 AM (IST)
डिवाइन वैली में अमृतम वेलनेस रिट्रीट का आगाज
डिवाइन वैली में अमृतम वेलनेस रिट्रीट का आगाज

जागरण टीम, होशियारपुर : अमृतम डिवाइन वैली में चार दिवसीय सोनालिका अमृतम वेलनेस रिट्रीट का आगाज किया गया। अमृतम फाउंडर संगीता मित्तल के दिशा निर्देश पर अमृतम डिवाइन वैली में अलग अलग आकर्षक व अद्भुत प्वाइंट्स चिंहित करवाए गए। इनमें खास तौर पर बुद्धा फेारेस्ट, आनंदम पथ, शांति पथ, रेन फोरेस्ट एवं इंफिनिटी प्वाइंट, सूर्यास्त एवं सूर्योदय का अद्भुत नजारा देखने के लिए बनाया गया।

अमृतम फाउंडर व स्पिरिचुअल ग्रैंड मास्टर संगीता मित्तल के सानिध्य में उत्तर भारत से 24 आध्यात्मिक जिज्ञासुओं के समूह ध्यान की यात्रा की शुरुआत करने और स्वयं को जानने की विधि सीखने के लिए पहुंचा। मित्तल ने समूह का नामकरण महामृत्युंजय ग्रुप के तौर पर किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में की जाने वाली रिट्रीट्स में साधकों को ऐसे ही मंत्रों के नाम से चिहित किया जाएगा। मित्तल की तरफ से लिखित अमृतम वर्कबुक का विमोचन सोनालिका ग्रुप के वाइस चेयरमैन एवं पंजाब प्लानिग बोर्ड के वाइस चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री रैंक) अमृत सागर मित्तल ने किया। अमृतम वर्कबुक के माध्यम से द पावर आफ अमृतम, अमृतम का उद्देश्य, ज्ञान योग, भक्ति योग, करम योग और राज योग के बारे में संक्षिप्त व सरल तरीके से समझाया गया है। योगाचार्य गोविद ने वैली की हसीन वादियों के बीच योगासन व प्राणायाम से साधकों को तरोताजा किया। दूसरी मेडिटेशन सभा दस बजे और फिर दिनभर की तीसरी अमृतम मेडिटेशन दोपहर साढे़ तीन बजे संपन्न हुई। दूसरे दिन का आकर्षण अमृतम साइलेंट मेडिटे, अमृतम चक्र मेडिटेशन रही। मित्तल ने रोजाना डेढ़ घंटा सायं सात से साढे़ आठ बजे तक स्पिरिचुअल गाइडेंस के साथ साधकों को अध्यात्म के साथ जोड़ा।

chat bot
आपका साथी